कोटा. शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला आरोपी युवक के (Live in partner absconded after killing woman in Kota) साथ बीते 1 महीने से लिव-इन में रह रही थी. हत्या के बाद आरोपी रात को ही घटनास्थल से फरार हो गया था. सुबह देर तक कमरा बंद होने के कारण मकान मालिक और अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर लिया. मामले की जांच चल रही है.
उद्योग नगर थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि महिला अविनाश बैरागी नाम के युवक के साथ बीते एक माह से कंसुआ इलाके में लिव-इन में रह रही थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने देर रात को महिला के सिर पर कान से ऊपर किसी भारी हथियार से चोट पहुंचाई है. अंदरूनी चोट के चलते महिला की मौत हो गई. इसके बाद आरोपी कमरे को बंद कर फरार हो गया था. जब महिला ने सुबह देर तक कमरा नहीं खोला तो मकान मालिक को शक हुआ और उसने पुलिस को इस संबंध में सूचना दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब महिला कमरे में मृत पड़ी हुई थी.