राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Kota murder Case: महिला की हत्या के मामले में लिव-इन पार्टनर को पुलिस ने किया गिरफ्तार - ETV bharat Rajasthan news

कोटा के उद्योग नगर थाना इलाके में एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला आरोपी युवक (Woman found Dead in her room in kota) के साथ बीते 1 महीने से लिव-इन में रह रही थी. हत्या के बाद से ही युवती के साथ रह रहा युवक घटनास्थल से फरार हो गया था. सुबह देर तक जब कमरा नहीं खुला तब मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Kota murder Case
महिला की हत्या कर लिव-इन पार्टनर हुआ फरार

By

Published : May 10, 2022, 3:26 PM IST

Updated : May 10, 2022, 11:07 PM IST

कोटा. शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला आरोपी युवक के (Live in partner absconded after killing woman in Kota) साथ बीते 1 महीने से लिव-इन में रह रही थी. हत्या के बाद आरोपी रात को ही घटनास्थल से फरार हो गया था. सुबह देर तक कमरा बंद होने के कारण मकान मालिक और अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर लिया. मामले की जांच चल रही है.

उद्योग नगर थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि महिला अविनाश बैरागी नाम के युवक के साथ बीते एक माह से कंसुआ इलाके में लिव-इन में रह रही थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने देर रात को महिला के सिर पर कान से ऊपर किसी भारी हथियार से चोट पहुंचाई है. अंदरूनी चोट के चलते महिला की मौत हो गई. इसके बाद आरोपी कमरे को बंद कर फरार हो गया था. जब महिला ने सुबह देर तक कमरा नहीं खोला तो मकान मालिक को शक हुआ और उसने पुलिस को इस संबंध में सूचना दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब महिला कमरे में मृत पड़ी हुई थी.

पढे़ं.लिव-इन पार्टनर की बेटी के साथ किया दुष्कर्म, किशोरी ने दिया बेटे को जन्म

सूचना पर एफएसएल टीम और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. टीम ने साक्ष्य एकत्रित करने के बाद महिला के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है. पुलिस ने ये भी बताया कि आरोपी युवक अविनाश बैरागी उज्जैन निवासी है. अविनाश आदतन अपराधी रहा है. पहले भी हत्या के मामले में उसका नाम शामिल था. बीते 1 महीने से वो महिला के साथ लिव-इन में रह रहा था. हालांकि अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने बताया कि काजल मेघवाल बीते 1 सालों से ही अविनाश बैरागी उर्फ शनि के साथ रह रही थी. साथ ही बीते 1 महीने से कंसुआ इलाके में आकर रहने लगी थी. वहीं आरोपी अविनाश मूलतः उज्जैन निवासी है। उसके पिता रेलवे में थे, ऐसे में उन्होंने रेलवे कॉलोनी थाना इलाके की पूनम कॉलोनी में मकान बना लिया और वहां पर रहने लग गए थे. अविनाश आदतन अपराधी रहा है. पहले भी हत्या के मामले में वह शामिल था.

Last Updated : May 10, 2022, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details