कोटा. कोरोना से बढ़ते केस ओर ऑक्सीजन की लगातार कमी से जिले में मरीजों को काफी परेशानियां हो रही थी. इसको देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने लगातार प्रयास किया जा रहा है जिन्होंने पहले भी तीन टैंकर लेकर एक ट्रेन कोटा आई. वहीं जामनगर से एक टैंकर ट्रक से सड़क मार्ग से कोटा आया. इसके बाद भी ऑक्सीजन की कमी लगातार बढ़ रही थी.
जिसके बाद बिरला लगातार सामाजिक कार्यकर्ताओं से बातचीत करते रहे. जिस पर कमी को देखते हुए उन्होंने गुजरात के जामनगर से 28 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन का टैंक कोटा पहुंचा जिसको मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगाए 20 हजार लीटर टैंक में खाली करवाया गया. वहीं बाकी बची ऑक्सीजन को रानपुर स्तिथ आक्सीजन प्लांट में खाली करवाया जाएगा.
उपाध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार रात ऑक्सीजन की कमी की जानकारी मिलने पर जामनगर रिफाइनरी प्रबंधक से बात कर टैंकर भेजने का आग्रह किया था रिफाइनरी प्रबंधक ने बिरला की बात मान 2 घंटे के भीतर 28 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का एक टैंकर रवाना कर दिया जोकि सुबह कोटा मेडिकल अस्पताल पहुंचा ऑक्सीजन आने पर कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रबुद्वजनों ने बिरला का आभर व्यक्त किया.