राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : लोकसभा अध्यक्ष की पहल, जिले में नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, लिक्विड टैंक पहुंचा कोटा

राजस्थान में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है. जिसे पूरा करने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. वहीं, कोटा में भी मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी होने पर लोकसभा अध्यश्र ओम बिरला लगातार कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे हैं. बुधवार को भी बिरला ने गुजरात के जामनगर से 28 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन का टैंक कोटा पहुंचाया. जिसको मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगाए 20 हजार लीटर टैंक में खाली करवाया गया.

कोटा हिंदी न्यूज, Lack of oxygen in quota
ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए लिक्विड टैंक पहुंचा कोटा

By

Published : May 12, 2021, 7:17 PM IST

कोटा. कोरोना से बढ़ते केस ओर ऑक्सीजन की लगातार कमी से जिले में मरीजों को काफी परेशानियां हो रही थी. इसको देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने लगातार प्रयास किया जा रहा है जिन्होंने पहले भी तीन टैंकर लेकर एक ट्रेन कोटा आई. वहीं जामनगर से एक टैंकर ट्रक से सड़क मार्ग से कोटा आया. इसके बाद भी ऑक्सीजन की कमी लगातार बढ़ रही थी.

जिसके बाद बिरला लगातार सामाजिक कार्यकर्ताओं से बातचीत करते रहे. जिस पर कमी को देखते हुए उन्होंने गुजरात के जामनगर से 28 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन का टैंक कोटा पहुंचा जिसको मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगाए 20 हजार लीटर टैंक में खाली करवाया गया. वहीं बाकी बची ऑक्सीजन को रानपुर स्तिथ आक्सीजन प्लांट में खाली करवाया जाएगा.

उपाध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार रात ऑक्सीजन की कमी की जानकारी मिलने पर जामनगर रिफाइनरी प्रबंधक से बात कर टैंकर भेजने का आग्रह किया था रिफाइनरी प्रबंधक ने बिरला की बात मान 2 घंटे के भीतर 28 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का एक टैंकर रवाना कर दिया जोकि सुबह कोटा मेडिकल अस्पताल पहुंचा ऑक्सीजन आने पर कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रबुद्वजनों ने बिरला का आभर व्यक्त किया.

पढ़ें-EC, उच्च अदालतें और सरकार कोरोना संक्रमण का अनुमान लगाने में विफल रही : हाईकोर्ट

भिवाड़ी से आया एक टैंक

कोटा मेडिकल कॉलेज में इससे पूर्व भिवाड़ी से एक ऑक्सीजन टैंकर आया जिसमें 5000 लीटर मेडिकल कॉलेज लिक्विड ऑक्सीजन टैंक में खाली करवाया बाकी बची गैस को रामपुर स्थित ऑक्सीजन प्लांट में भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details