कोटा. शहर में शनिवार को तेज गर्जना के साथ बिजली चमकी थी. हालांकि शहर के कुछ इलाकों में बारिश भी हुई. वहीं छावनी स्तिथ जैन मंदिर पर अचानक आकाशीय बिजली गिरी. जिसमें मंदिर के गुम्बद पर लगा कलश काला पड़ गया और गुम्बद में दरार आ गई.
अग्रवाल दिगम्बर जैन मंदिर के मंत्री सोहन लाल जी ने जानकारी देते हुए बताया कि अचानक आसमान से 30 फीट लंबी गुम्मद से बिजली नीचे की तरफ आई. तेज गड़गड़ाहट और बिजली की घटना से लोगों में भगदड़ मच गई, उस समय मंदिर के अंदर करीब 70 से 80 लोग थे, जो इधर-उधर भागने लगे. इसके बाद यहां किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ.