राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ट्रैक्टर से उतारकर 2 भाइयों की हुई थी नृशंस हत्या, 3 महिलाओं समेत 9 लोगों को उम्रकैद - kota court

10 साल पहले हुए दो भाइयों की नृशंस हत्या के मामले में आज यानी मंगलवार को न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए नौ आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं दो आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है. सजा सुनाने के बाद यह महिलाएं न्यायालय में सिसक-सिसक कर रो पड़ी.

कोटा न्यूज  दो भाइयों की हत्या  कोटा कोर्ट  तीन महिलाओं की उम्रकैद  Kota murder case  Kota News  Killing two brothers  kota court  Life imprisonment for three women
दो भाइयों की नृशंस हत्या हत्या

By

Published : Mar 2, 2021, 8:19 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 9:02 PM IST

कोटा.इटावा में 10 साल पहले हुए दो भाइयों की नृशंस हत्या के मामले में न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए नौ आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं दो आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है. साथ ही सजा सुनाने के बाद यह महिलाएं न्यायालय में सिसक-सिसक कर रो पड़ीं.

दो भाइयों की नृशंस हत्या हत्या

बता दें कि इटावा इलाके में जोधराज मीणा ने रिपोर्ट 18 सितंबर 2010 को दी थी कि उसका भाई चंद्रप्रकाश, जमुनाशंकर और हरिशंकर खेत को हांकने में गए थे. जहां से वापसी के वक्त रामप्रताप और जोधराज सहित अन्य लोगों ने उन पर हमला कर दिया. हरिशंकर और चंद्र प्रकाश को ट्रैक्टर से खींच लिया और एक बाल अपचारी ने मेरे ऊपर देशी कट्टे से फायर किया. हालांकि, मैं बच गया, बाद में लोगों ने हथियारों से मारना शुरू कर दिया, जिससे हरिशंकर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चंद्र प्रकाश की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई. जमुना शंकर को कई जगह चोटें आई.

यह भी पढ़ें:धौलपुर: 90-90 हजार के राजस्थान और यूपी के दो इनामी दस्यू गिरफ्तार

वहीं मैं खुद बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागा हूं. इस मामले में पुलिस के अनुसंधान के बाद कार्रवाई शुरू की. इसमें हमलावर 12 लोग बताए गए थे, जिनमें एक नाबालिग था. इस मामले में एडीजे क्रम संख्या- 5 के न्यायाधीश दीपक पाराशर में फैसला सुनाते हुए नौ आरोपियों को दोषी माना है. साथ ही दो आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया.

यह भी पढ़ें:लुटेरों के हौसले बुलंद, दो दुकानों से सवा चार तोले सोने पर किया हाथ साफ

इन 9 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है, जिनमें से पांच आरोपी अभी जेल में ही बंद थे. साथ ही अन्य चार आरोपियों में तीन महिलाएं शामिल हैं, जिन आरोपियों को सजा सुनाई है. उनमें जोधराज, रामप्रसाद, अशोक, पुरुषोत्तम, योगेंद्र और प्रभुलाल शामिल है. तीन महिलाएं गीता, पुष्पा और हेमलता को भी सजा हुई है. जबकि अमृतलाल और नंदकिशोर को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. इसमें एक आरोपी पुरुषोत्तम झालावाड़ जेल में बंद हैं. ऐसे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही उसे जोड़ा गया और सजा सुनाई गई है.

Last Updated : Mar 2, 2021, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details