राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में कई जिलों में हुआ विधिक सेवा सप्ताह का आगाज, आम जनता को मिलेगी लीगल जानकारी - बूंदी न्यूज

प्रदेश में रविवार को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक सेवा सप्ताह का आगाज हुआ. इसके तहत कोटा और डूंगरपुर में भी विधिक सेवा सप्ताह की शुरूआत की गई. बता दें कि इस सप्ताह के दौरान आम जनता को लीगल जानकारी देकर जागरूकता फैलाई जाती है. यह सप्ताह 3 नवंबर से लेकर 9 नवंबर तक चलेगा.

विधिक सेवा सप्ताह, Legal Services Week

By

Published : Nov 3, 2019, 5:55 PM IST

कोटा.कुन्हाड़ी में रविवार से बाल उच्च माध्यमिक स्कूल में जिला विधिक सेवा सप्ताह की शुरूआत कि गई. सप्ताह का शुभारंभ जिला एवं सेंशन न्यायधीश योगेंद्र कुमार पुरोहित ने किया, जिसमें वाहन दुर्घटना पीठ न्यायधीश राघवेंद्र काछवाल ने भी शिरकत की. विधिक सेवा सप्ताह का आगाज आम जनता को लीगल जानकारी और जागरुकता फैलाने के लिए किया गया है. जहां यह 3 नवंबर से लेकर 9 नवंबर तक चलेगा.

कोटा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक सेवा सप्ताह का आगाज हुआ

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन, स्कूली बच्चे, महिलाएं और युवाओं की उपस्थिति रही. जिला एवं सेशन न्यायाधीश योगेंद्र कुमार पुरोहित ने आमजन को लीगल जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक रहने को कहा कि सप्ताह के दौरान 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' 'रोको-रोको बालश्रम रोको' 'हटाओ-हटाओ पॉलीथिन हटाओ' 'लगाओ-लगाओ पेड़ लगाओ' की थीम पर जागरुकता को लेकर एक रैली निकाली गई.

पढ़ेंः दिल्ली के बाद जयपुर में भी स्मॉग का असर, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंची 226 के पार

वहीं सप्ताह के दौरान आमजन को लीगल हेल्प के लिए हेल्पलाइन नंबर भी दिए जा रहे हैं, ताकि लीगल जानकारी की जरुरत पड़ने पर आमजन उक्त हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कर सके और सही न्यायिक प्रक्रिया जान सके. इस मौके पर स्कूल में विधिक सेवा सप्ताह के पहले दिन संगोष्ठी का आयोजन किया. महात्मा गांधी कॉलोनी में स्काउट गाइड रोवर की जागरुकता रैली निकाली गई. वहीं नेहरू युवा केंद्र के युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसकी स्काउट एवं गाइड के मंडल सचिव यज्ञ हाड़ा ने जानकारी दी.

जिला विधिक सेवा सप्ताह की शुरुआत, स्कूली बच्चों ने निकाली पॉलीथिन मुक्त जागरुकता रैली

डूंगरपुर में जिला विधिक सेवा सप्ताह की शुरुआत रविवार को की गई. इस अवसर पर विधिक जागरुकता को लेकर गोष्ठी का आयोजन हुआ. इसके बाद स्कूली बच्चों की ओर से पॉलीथिन मुक्त जागरुकता रैली निकाली गई. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा विधिक सेवा कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 9 नवंबर 1987 को विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम को पूरे देश में प्रभावी रूप से लागू किया गया था. इस कारण प्रतिवर्ष 9 नवंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है.

डूंगरपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक सेवा सप्ताह का आगाज हुआ

पढ़ेंः रिंग रोड के क्लोवर लीफ के आड़े आ रहा पेट्रोल पंप, नहीं बना तो होंगी दुर्घटनाएं

न्यायाधीश ने कहा कि लोगों को न्याय प्रणाली के साथ ही उनके मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से विधिक सप्ताह का आयोजन होता है. उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में पीड़ित प्रतिकर के तहत कुल 111 प्रार्थना पत्रों को निस्तारित कर 1 करोड़ 4 लाख 45 हजार रुपये का अवार्ड पारित किया गया. निःशुल्क विधिक सहायता के 105 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर 6 लाख 88 हजार 499 रुपये की राशि स्वीकृत की गई.

पढ़ें : तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच खूनी झड़प, कई घायल

उन्होंने आगे बताया कि उनके कार्यकाल में अब तक 6 राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें लंबित 1 हजार 757 प्रकरणों का निस्तारण कर कुल 16 करोड़ 29 लाख 15 हजार 1 हजार 532 रुपये का अवार्ड पारित किया गया. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर आलोक रंजन, एसपी जय यादव ने संबोधित किया.

इस अवसर पर पॉलीथिन मुक्त जागरुकता रैली भी निकाली गई. कोर्ट परिसर से निकाली रैली को जिला न्यायाधीश, कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली के दौरान बच्चों ने पॉलीथिन छोड़ो के नारे भी लगाए. रैली का लक्ष्मण मैदान पर पंहुचकर समापन हुआ.

बूंदी में नालसा द्वारा विधिक सेवा शिविर का आयोजन

बूंदी में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार हिण्डौली स्थित स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल में रविवार को नालसा विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें पात्र व्यक्तियों और विद्यार्थियों को राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया. साथ ही योजनाओं की जानकारी भी दी गई.

बूंदी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक सेवा सप्ताह का आगाज हुआ

शिविर की अध्यक्षता न्यायाधिपति राजस्थान उच्च न्यायालय एवं निरीक्षक न्यायाधीश गोवर्धन बारदार ने की. विधिक सेवा शिविर को सम्बोधित करते हुए न्यायाधिपति गोर्वधन बारदार ने कहा कि हमारे देश में संविधान का शासन है. हमारा संविधान प्रत्येक नागरिकों को यह अधिकार देता है कि वह सम्मान जीए और अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित नहीं रहे और उसके अपने अधिकार मिले.

पढ़ेः तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच खूनी झड़प, कई घायल

उन्होंने कहा कि हाल ही में एक नालसा की योजना के तहत राजस्थान के 6 हजार 40 विद्यालयों में विधिक चेतना क्लब शुरू किए हैं. इसमें बच्चे स्वयं कानूनी जानकारी प्राप्त कर लोगों तक पहुंचाएंगे और राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि सामाजिक योजनाओं का लाभार्थियों को समय पर लाभ सुनिश्चित हो. इसी के मद्देनजर यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं.

न्यायाधिपति राजस्थान उच्च न्यायालय एवं निरीक्षक न्यायाधीश गोवर्धन बारदार ने विधिक सेवा शिविर में श्रम विभाग की सिलिकोसिस से पीड़ित सहायता योजना के अन्तर्गत पीड़ितों को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि के अलावा सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की ओर ट्राई साइकिल, बैशाखी, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर वितरित की. उन्होंने शिक्षा विभाग हिण्डौली की ओर से स्कूली विद्यार्थियों को लेपटॉप और साइकिलें भी वितरित की गई. उन्होंने चिकित्सा विभाग की ओर से बी.पी.एल. निःशुल्क घी वितरण और शुभ लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया.

पढ़ेंःजयपुर और अजमेर से हैदराबाद जाने वाली ट्रेनों में बढ़ाए कोच

कार्यक्रम में संयुक्त सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर नीरज भारद्वाज, न्यायिक मजिस्ट्रेट हिण्डोली सुभाष चन्द्र कोटिया और सरकारी विभागों के प्रशासनिक अधिकारीगण और अधिवक्तागण उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार दाधीच ने किया. अंत में न्यायिक मजिस्ट्रेट हिण्डोली सुभाष चन्द्र कोटिया ने सभी आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details