कोटा.नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका कांग्रेसी पार्षदों ने बोर्ड में कार्यकाल के अंतिम दिन सोमवार को पत्रकार वार्ता में महापौर द्वारा बताई गई उपलब्धियों की हकीकत बताते हुए पलटवार किया. वहीं उनके साथ पार्षद दिलीप पाठक ने महापौर के अधिकारी का साथ देते हुए शहर को स्वर्ग बनाने के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि 1 साल पहले तो भाजपा की ही सरकार थी, फिर क्यों नहीं शहर को स्वर्ग बना पाए.
महापौर जनता को झांसा देना बंद करें और 5 साल में कुछ नहीं करने के लिए सार्वजनिक माफी मांगे. उन्होंने शहर में 5 साल में आवारा मवेशियों के कारण हुई मौत के लिए महापौर को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि नगर निगम महापौर महेश विजय की ओर से अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने के बाद कांग्रेस पार्षदों ने भाजपा बोर्ड के 5 साल की विफलताओं और जनता की समस्याएं दूर नहीं करने का आरोप पत्र जारी किया है.