राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हाईकोर्ट बेंच की 17 साल पुरानी मांग को लेकर वकीलों का प्रदर्शन, कहा- पहले कोटा का हक - kota news

कोटा में हाईकोर्ट बैंच की 17 साल पुरानी मांग को लेकर वकीलों ने जमकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी वकील कलेक्ट्रेट पहुंच और जिला कलेक्टर को राजस्थान सरकार के विधि मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने मांग करते हुए कहा कि राजस्थान में हाईकोर्ट बेंच स्थापना का पहला हक कोटा का है.

kota news, कोटा हाईकोर्ट बैंच मांग, कोटा के वकीलों का प्रदर्शन

By

Published : Oct 19, 2019, 9:53 PM IST

कोटा. हाईकोर्ट बैंच स्थापना की 17 साल पुरानी मांग को लेकर शनिवार को एक बार फिर वकीलों ने प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को विधि मंत्री के नाम का ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में मांग करते हुए कहा है कि राजस्थान में हाईकोर्ट बेंच स्थापना का पहला हक कोटा का है. लेकिन लगातार कोटा की उपेक्षा की जा रही है.

17 साल पुरानी मांग को लेकर वकीलों का प्रदर्शन

पढ़ेंः कोटा: कलेक्टर कसेरा ने जेडीबी कॉलेज का किया निरीक्षण, पीडब्ल्यूडी को कॉलेज भवन प्रोजेक्ट दोबारा बनाने के दिए निर्देश

बता दें कि अभिभाषक परिषद के तत्वाधान में वकीलों ने अपने कार्य का बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही वकील सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट तक पहुंचे और जिला कलेक्टर को राजस्थान सरकार के विधि मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही बताया कि कोटा से जयपुर जाने में लोगों को 500 से 600 किलोमीटर जाना पड़ता है और इसमें समय भी खराब होता है. ऐसे में सबको सुलभ और शीघ्र न्याय देने की सरकार की नीति भी सफल नहीं रही है. वहीं अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष दीपक मित्तल के अनुसार यदि हाईकोर्ट बेंच स्थापना की मांग पूरी नहीं हुई तो वकील इसके लिए बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details