राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निकाय चुनाव 2019: कोटा के सांगोद में रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटी कांग्रेस - list of congress candidate

सांगोद में निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट आ चुकी है. सोमवार को जहां 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया थ. वहीं मंगलवार को शेष बचे हुए 12 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कुशल पाल सिंह ने कहा कि सभी को टिकट जाना संभव नहीं था इसलिए ऐेसे ही उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है जिन लोगों ने जमीनी धरातल पर पार्टी का साथ दिया है.

कोटा न्यूज, कोटा नगर निकाय चुनाव, kota news, kota municipality elections news, block president kushal pal singh, ब्लॅाक अध्यक्ष कुशल पाल सिंह

By

Published : Nov 5, 2019, 7:10 PM IST

सांगोद (कोटा).सोमवार को सांगोद निकाय चुनाव में कांग्रेस के 13 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. शेष बचे 12 उम्मीदवार मंगलवार को पार्टी जनप्रतिनिधियों के साथ ढोल नगाड़े बजाते हुए नगर के प्रमुख मार्गों पर होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे. यहां शेष बचे 12 उम्मीदवारों ने भी कांग्रेस पार्टी की ओर से अपनी दावेदारी पेश की.

कोटा से कांग्रेस के अंतिम उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

गौरतलब है कि इस दौरान कल जिन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. वह भी पार्टी के अन्य उम्मीदवारों का हौसला बढ़ाने के लिए रैली में शामिल रहे. सांगोद कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कुशल पाल सिंह ने बताया कि हम गरीबों को ज्यादा से ज्यादा राहत देने का काम करेंगे. पालिका में जो भी असुविधाएं फैली हुई है, उनको दूर करने का पूरा प्रयास रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संगठन में जो कार्यकर्ता है, जिन्होंने जमीनी धरातल पर पार्टी का साथ दिया है और जो हमेशा पार्टी के लिए आगे रहे हैं. पार्टी उन्हें ही टिकट देगी.

पढे़ं- बांसखाेह को पंचायत समिति बनाने की मांग काे लेकर चार दिन से आमरण अनशन जारी

सिंह ने कहा कि टिकट वितरण में जाति समीकरण को भी ध्यान में रखा गया है. जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार को ही हमने टिकट दिया है. जो पार्टी के साथ हमेशा खड़ा रहे, जो पार्टी की विपरीत परिस्थितियों में भी निरंतर अपनी लड़ाई लड़ता रहा और जिसका नगर में जनाधार है. उसी को नगर में प्रत्याशी के रूप में उतारा गया है. हमने टिकिट वितरण से पहले नगर के सभी आम लोगों की राय भी ली थी.

इसके साथ ही टिकट वितरण में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा की पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन ज्यादा हुए थे. पालिका में मात्र 25 सीटें हैं, इस कारणवश हर व्यक्ति को टिकट दिया जाना सम्भव नहीं है. जो कार्यकर्ता टिकट न मिलने के कारण रूठे हुए है उनको भी मनाया जाएगा. सभी कार्यकर्ता आज भी हमारे लिए उतने ही मूल्यवान है जितना पहले थे और हमेशा रहेंगे. सिंह ने बताया कि नामांकन दाखिल करने का आज आखरी समय था. अब जिन उम्मीदवारों को निकाय चुनाव में अपना नाम वापस लेना है. 8 तारीख को दोपहर 3 बजे तक अपना आवेदन वापस ले सकते हैं. जिसके बाद 9 नवंबर को अंतिम उम्मीदवारों की सूची निर्वाचन विभाग जारी कर देगा.

पढे़ं- निकाय चुनाव 2019: उदयपुर में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख मंगलवार, बीजेपी और कांग्रेस के साथ निर्दलीय भी मैदान में

कांग्रेस की अंतिम लिस्ट जारी-

वार्ड क्र. नाम
वार्ड 1 दिनेश सुमन
वार्ड 2 हत बेगम
वार्ड 3 रईसा बेगम
वार्ड 4 रानी देवी पिपलिया
वार्ड 5 फिरोज खान पठान
वार्ड 6 राजेंद्र गहलोत
वार्ड 7 दिलीप कुमार सेन
वार्ड 8 अल्का गुप्ता
वार्ड 9 कन्हैया लाल मीणा
वार्ड 10 गोविंद सुमन
वार्ड 11 निरंजन जैन
वार्ड 12 जीनत बानो
वार्ड 13 उजमा खानम
वार्ड 14 ओम प्रकाश सोनी
वार्ड 15 विपिन नंदवाना
वार्ड 16 सतीश प्रजापति
वार्ड 17 शिवशंकर सुमन
वार्ड 18 परमेश्वर शर्मा
वार्ड 19 बृजमोहन रेगर
वार्ड 20 ओमप्रकाश मेघवाल
वार्ड 21 पूजा जेलिया
वार्ड 22 केशव राठौर
वार्ड 23 मनोज सुवालका
वार्ड 24 रूपचंद सुमन
वार्ड 25 कविता सुमन

ABOUT THE AUTHOR

...view details