कोटा.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 22 फरवरी को मृतक कोरोना वारियर्स के बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर 5 एमबीबीएस (MBBS) सीटें आवंटित करने का निर्णय लिया था. इसी क्रम में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने एमबीबीएस (MBBS) सीट आवंटन करने की अंतिम तिथि (mbbs seat allotment application date extended in kota) को बढ़ा दिया है. पहले स्टेट डीएमई के तहत आवेदन अनुमोदित करने की अंतिम तारीख 17 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर 28 मार्च कर दिया गया है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 22 फरवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मृतक कोरोना वारियर्स के बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर 5 एमबीबीएस सीटें आवंटित करने का निर्णय लिया था.
इस पर अमल करते हुए एमसीसी (MCC) के डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेस ने मृतक कोरोना वारियर्स के नीट यूजी 2021 मे सफल बच्चों से संबंधित स्टेट डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन डीएमई के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए थे. पात्र स्टूडेंट्स को उपरोक्त प्रारूप में आवेदन कर इसे संबंधित राज्य के डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन से अनुमोदित करवाकर 17 मार्च तक एमसीसी के ऑफिस तक प्रेषित करना था. अब छात्र अपने आवेदन आगामी 28 मार्च शाम 8 बजे तक तक प्रेषित कर सकते हैं.