कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2021 के रजिस्टर्ड-कैंडीडेट्स के लिए फीस जमा कराने की अंतिम तारीख 15 अगस्त तक बढ़ा दी गई है. विद्यार्थी अब 15 अगस्त की रात 11: 50 बजे तक फीस जमा कर सकेंगे. हालांकि, विद्यार्थियों की मांग थी कि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए लेकिन एनटीए ने फीस जमा कराने की अंतिम तारीख बढ़ाई है.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नीट यूजी 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व फीस जमा कराने की अंतिम तारीख 10 अगस्त को ही समाप्त हो गई थी. इसके बाद शुक्रवार 13 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार सिर्फ 15 अगस्त तक रजिस्टर्ड कैंडीडेट्स के लिए ही फीस जमा कराने की अंतिम तारीख बढ़ाई गई है.
आईआईएससी ने बदला ऑनलाइन एडमिशन की काउंसलिंग का शेड्यूल
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु के प्रतिष्ठित बीएस रिसर्च पाठ्यक्रमों में किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के आधार पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन एडमिशन काउंसलिंग शेड्यूल बदला गया है. पहले एडमिशन काउंसलिंग का आयोजन आगामी 20 अगस्त को किया जाना था लेकिन मोहर्रम पर्व के कारण अवकाश घोषित है. इसलिए अब एडमिशन-काउंसलिंग का आयोजन 23 अगस्त सुबह 9: 30 बजे से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें.हाईकोर्ट सुनवाई : सरकारी पैसे से धार्मिक शिक्षा कैसे चलाई जा सकती है, उच्च न्यायालय ने जारी किया नोटिस
देव शर्मा ने बताया कि ये ऑनलाइन एडमिशन काउंसलिंग माइक्रोसॉफ्ट टीम्स प्लेटफार्म पर आयोजित की जाएगी. इसके लिए मीटिंग लिंक विद्यार्थी की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा. संस्थान ने बीएस रिसर्च पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विभिन्न श्रेणियों में केवीपीवाय कट ऑफ रैंक्स भी जारी कर दी गई हैं. जिसके अनुसार यदि कोई विद्यार्थी बीएस रिसर्च पाठ्यक्रम में प्रवेश के पात्र है, लेकिन उसे संस्थान की तरफ से अभी तक ऑफर लेटर प्राप्त नहीं हुआ है, तो ऐसे विद्यार्थियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है.
यह पात्र विद्यार्थी आगामी 16 अगस्त या उससे पूर्व संस्थान के असिस्टेंट रजिस्ट्रार और डीन यूजी को आईआईएससी एप्लीकेशन फॉर्म और केवीपीवाय रिजल्ट कार्ड के अटैचमेंट के साथ ऑफर लेटर प्राप्त नहीं होने की सूचना ईमेल कर दें.