कोटा.भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत शहर के लाडपुरा विधानसभा के परलिया की झोपड़ीया को हाइवे में शामिल कर लिया गया है. इसपर पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत गांव में पहुंच कर लोगों से मुलाकात की. गांव वालों ने पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत से कहा कि वे जमीन और मकान देने के लिए तैयार है, लेकिन उन्हें इसका बदले में पूरा मुआवजा और दूसरी जगह मकान बनाकर दे दिया जाए. वहीं गांव वालों ने चेतावनी भी दी है कि ऐसा नहीं होता है तो वह भूमि समाधि लेंगे, इसके बाद सामूहिक आत्मदाह करेंगे.
राजावत ने कहा कि परलिया की झोपड़ियां गांव में लोगो की तीन पीढ़ियां गुजर चुकी है. पूरा गांव हाईवे में आ जाने के बाद 2 माह पूर्व प्रशासन ने उनको नोटिस दे दिए है. प्रशासन यह तय नहीं कर पाया है कि मकान तोड़ने के बाद गांव वाले कहा रहेंगे. साथ ही गांव को दोबारा से बचाने को लेकर प्रक्रिया नहीं अपनाई जा रही है. वहीं इस मामले में उन्होंने कलेक्टर को भी अवगत करवाया था.