कोटा.मुख्यमंत्री के निर्देश पर कृषि और कोटा के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया गुरुवार को बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के लिए पहुंचे. सबसे पहले भी कोटा बैराज पर गए. जहां पर पानी की निकासी का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट के टैगोर हॉल में जिले के अधिकारियों और विधायकों के साथ बैठक की.
इस दौरान पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने कहा कि इटावा इलाके के हालात काफी विकट हैं. कई बस्तियों में अभी भी पानी भरा हुआ है. इस बैठक में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने निर्देशित करते हुए अधिकारियों से कहा है कि वह डूब क्षेत्र में जाएं और वहां पर लोगों को जो भी समस्या वर्तमान में आ रही है, उनका निदान तुरंत किया जाए.
इसके लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के अलावा स्थानीय पटवारी और ग्राम सचिव की भी मदद ली जाए. इस दौरान मीडिया से कृषि मंत्री लालचंद कटारिया से पूछा कि अभी इटावा पूरी तरह से कोटा जिले से कटा हुआ है और आसपास के जिलों से भी वहां नहीं जाया जा सकता है. ऐसे में अगर कोई हादसा हो जाए तो किस तरह से मदद होगी इस पर मंत्री लालचंद कटारिया कोई जवाब नहीं दे पाए.
उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ को इस संबंध में निर्देशित किया गया है. प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने मीडिया से कहा है कि 7 दिन में वह पूरे इस नुकसान का हिसाब किताब लेंगे और क्रॉप इंश्योरेंस के अलावा एसडीआरएफ फंड से भी मुआवजा इन लोगों को दिलाया जाएगा. इस बैठक में विधायक रामनारायण मीणा ने यह भी कहा कि जो एसडीआरएफ की टीम इटावा इलाके में रेस्क्यू के लिए गई थी वह भी फस गई थी.
जिसे स्थानीय लोगों ने ही मदद करके रुकवाया है साथ ही बैठक में सांगोद विधायक भरत सिंह, संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा, जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़, एसपी शहर डॉ. विकास पाठक और ग्रामीण शरद चौधरी मौजूद रहे.