राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में निर्माणधीन फ्लाईओवर पर क्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत - कोटा न्यूज

कोटा के महावीर नगर थाना इलाके में निर्माणाधीन केशवपुरा फ्लाईओवर पर शनिवार देर शाम क्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमबीएस मोर्चरी में शिफ्ट करा दिया है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

labour death,  labour death in kota
कोटा में निर्माणधीन फ्लाईओवर पर क्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

By

Published : Mar 7, 2021, 12:48 AM IST

कोटा.महावीर नगर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन केशवपुरा फ्लाईओवर पर क्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. सूचना मिलने पर महावीर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एमबीएस मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

पढ़ें:मुख्यमंत्री और राज्यपाल से डेनमार्क के राजदूत की मुलाकात, डेयरी क्षेत्र में स्थापित होगा सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस

बताया जा रहा है कि निर्माणधीन केशवपुरा फ्लाईओवर पर काम चल रहा था. इस दौरान प्लाईवुड पर पैदल चल रहा मजदूर वहां से गुजर रही क्रेन की चपेट में आ गया. जिससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. थाना अधिकारी राजेन्द्र कमांडो ने बताया कि मृतक राम भलोट मध्यप्रदेश के सतना जिले का रहने वाला था. जो काफी समय से फर्म के साथ काम कर रहा था. शनिवार को फ्लाईओवर के ऊपर अचानक हाइड्रा मशीन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

कोटा में मजदूर की मौत

थानेदार ने बताया कि पहली नजर में यह एक्सीडेंट का मामला लग रहा है. यहां काम कर रहे ठेकेदार और मजदूरों से पूछताछ की जा रही है. अगर जांच में लापरवाही की बात सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details