कोटा. ट्रेड यूनियनों के बुधवार को देशव्यापी हड़ताल के तहत कोटा में भी श्रमिक संगठनों ने 1 किलोमीटर लंबी विरोध रैली निकाली. यह विरोध रैली कोटा के विवेकानंद चौराहे से शुरू होकर कलक्ट्रेट तक निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में श्रमिक संगठनों से जुड़े कार्मिक और मजदूर शामिल हुए. यह मजदूर हाथों में केंद्र सरकार के नए श्रमिक कानून के विरोध को लेकर तख्तियां लिए थे. साथ ही नारेबाजी कर रहे थे.
बता दें कि इस विरोध के अंदर देश के 10 केंद्रीय श्रम संगठन शामिल हैं. जिसमें इंटक, एटक, हिंद मजदूर सभा, सीटू, राजस्थान सीटू के साथ बीमा मेडिकल रेलवे और बैंक के भी एंप्लाइज यूनियन शामिल हैं. यह विरोध रैली विवेकानंद सर्किल से शुरू होते हुए महर्षि नवल सर्किल, एमबीएस अस्पताल से होते हुए जिलाधीश कार्यालय पहुंची और वहां रैली आम सभा में तब्दील हो गई. श्रमिक संगठन के नेताओं ने केंद्र के नए कानून के विरोध में भाषण दिए. साथ ही प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा है.