कोटा. कोटा नगर निगम में सोमवार को 126वें राष्ट्रीय दशहरा मेला के आयोजन को लेकर मेला समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसमें सिने संध्या को लेकर पार्षद आपस में ही उलझ गए. करीब 20 मिनट तक पार्षदों में आपस में ही तनातनी का माहौल बना रहा. इसमें पार्षद प्रकाश सैनी ने कहा कि सिने संध्या के कार्यक्रम में कटौती की जाए और कम पैसों में कलाकार बुलाकर कार्यक्रम करवाया जाए. इसका शेष पैसा बाढ़ पीड़ितों को दिया जाए. जबकि पार्षद नरेंद्र हाड़ा ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद अलग राशि से भी की जा सकती है. कार्यक्रमों में कटौती करने से मेले का स्वरूप कमजोर होगा.
हालांकि, पंजाबी नाइट पर आने वाले निगम की ओर से पहले की मीटिंग में तय किया गया था कि सिने संध्या में पार्श्व गायक सोनू निगम और पंजाबी नाइट में गुरु रंधावा आएंगे. अब मेला समिति ने वापस अपने निर्णय को बदलते हुए सिने संध्या में पार्श्व गायक कुमार शानू को बुलाने का निर्णय किया है. वहीं इवेंट कंपनी ने गुरु रंधावा को भुगतान कर दिया है.
यह भी पढ़ें : खींवसर उप चुनाव में सहयोगी से चर्चा किए बिना ही भाजपा ने शुरू की तैयारी