राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: सेंट्रल जेल में कैदी को भेजने के पहले होगी कोविड- 19 की जांच - corona case in jail

सेंट्रल जेल तक कोरोना का संक्रमण न पहुंचे, इसके लिए कोर्ट से प्राप्त निर्देशों के आधार पर अब तय किया गया है कि नए कैदियों को जेल में दाखिल करने के पहले कोविड- 19 टेस्ट किया जाएगा. इसकी रिपोर्ट यदि पॉजिटिव आती है तो उस कैदी को पहले इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भेजा जाएगा, जिसके बाद ही उसे जेल में प्रवेश दिया जाएगा.

kota news  kota central jail  prisoners corona test  corona case in jail  prisoner corona infected
जेल में कैदियों की होगी कोरोना जांच

By

Published : May 19, 2020, 8:53 AM IST

कोटा.जयपुर की जेल में हुए कोरोना विस्फोट के बाद अब कोटा प्रशासन भी कैदियों के प्रति अलर्ट हो रहा है. प्रशासन मंथन में जुटा है कि किसी भी तरह सेंट्रल जेल तक कोरोना का संक्रमण न पहुंचे. कोर्ट से प्राप्त निर्देशों के आधार पर इसके लिए अब तय किया गया है कि नए कैदियों को जेल में दाखिल करने के पहले कोविड- 19 टेस्ट किया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट यदि पॉजिटिव आती है तो उस कैदी को पहले इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भेजा जाएगा. उ सके बाद ही उसे जेल में प्रवेश दिया जाएगा.

जेल में कैदियों की होगी कोरोना जांच

कोटा सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया की जेल में बन्द अन्य कैदियों में संक्रमण के खतरे को देखते हुए ये एहतियातन कदम उठाया जा रहा है. अब जैसे ही कोई नया कैदी जेल में दाखिल होने के लिए आता है, तो पहले उस कैदी का कोविड- 19 टेस्ट किया जाएगा, जिसकी प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. यदि कैदी में संक्रमण मिलता है तो पहले अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज करवाया जाएगा. साथ ही 14 दिनों का क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा करना होगा, जिसके पश्चात उसे न्यायिक अभिरक्षा के लिए जेल में भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ेंःस्पेशल: कोटा में 32 हजार प्रवासी श्रमिकों को अभी भी ट्रेनों और बसों का इंतजार

फिलहाल, कोटा सेंट्रल जेल में 1 हजार 192 कैदी बन्द हैं. ऐसे में एक भी संक्रमित कैदी यदि अंदर पहुंचता है, तो वो न केवल इन सभी को संक्रमित कर सकता है. बल्कि जेल प्रशासन, जेलकर्मी और जेलकर्मियों के परिजनों के लिए भी बड़ा खतरा साबित हो सकता है. हालांकि अभी तक जेल में प्रशासन संक्रमण के मद्देनजर फूंक-फूंककर कदम रख रहा है.

वहीं कैदियों को अंदर सेनेटाइजेशन के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. साथ ही उन्हें अन्य कैदियों से अलग रखा जाता है. कोटा जेल से कोविड- 19 के चक्कर में कुछ कैदियों को अन्य जिलों में भी शिफ्ट किया गया है, लेकिन कोटा में अब तक कुल 326 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. ऐसे में प्रशासन कैदियों की सुरक्षा के साथ किसी प्रकार का रिस्क लेना नहीं चाहता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details