कोटा.शहर में मंगलवार को पुलिस प्रशासन के खिलाफ सेन समाज में भारी आक्रोश देखने को मिला. 29 अगस्त के दिन समाज के राजनगर निवासी कन्हैया लाल सेन की मकान की खिड़की को लेकर हुए विवाद के बाद राजनगर के तीन पुरुष और दो महिलाओं ने मिलकर हत्या कर दी थी, लेकिन मंगलवार दिन तक पुलिस की ओर से हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करने पर पूरे सेन समाज में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त रहा.
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को सेन समाज चलो प्रबुद्ध जन कोटा रेंज डीआईजी रवि गौड़ से मिले और उन्हें ज्ञापन देकर कन्हैया लाल सेन के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की.
सेन समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी बृजमोहन सेन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 15 दिन से ज्यादा समय कन्हैया लाल सेन की हत्या को हो गया है. समाज में अपने परिवार का ही व्यक्ति को दिया और हत्यारे अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. 3 अगस्त को कोटा रेंज डीआईजी को मामले को लेकर समाज की ओर से मुलाकात की गई थी, लेकिन मंगलवार दिन तक उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई आगे नहीं की गई है.