राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तेल पर घमासान: कोटा में ऊंट गाड़ियों पर वाहन लादकर यूथ कांग्रेस ने निकाली प्रदर्शन रैली

कोटा में यूथ कांग्रेस के कार्यर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और लाडनूं विधायक मुकेश भाकर भी मौजूद रहें.

kota news, rajasthan news
कोटा में यूथ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 3, 2020, 4:32 PM IST

कोटा.पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों को लेकर शुक्रवार को कोटा में यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. संभाग स्तरीय प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष और लाडनूं विधायक मुकेश भाकर भी मौजूद रहे.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोटडी स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर से रैली की शुरुआत की. जिसमें सबसे आगे गधों पर मंत्रिमंडल के पोस्टर चस्पा किए हुए थे और ऊंट गाड़ियों पर बाइक और कार को रखा था. साथ ही एक पोस्टर पर प्रधानमंत्री समेत भाजपा के कई मंत्रियों के फोटो लगाकर उन्हें रावण के रूप में दर्शाया गया था. ये लोग प्रदर्शन करते हुए गुमानपुरा पेट्रोल पंप से गुमानपुरा रोड होते हुए छावनी चौराहे पर पहुंचे. रैली को शहर कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र त्यागी और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश भाकर ने संबोधित भी किया.

यूथ कांग्रेस ने निकाली प्रदर्शन रैली

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन…

प्रदर्शन को देखते हुए छावनी चौराहे पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोले बनाए थे, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन किया जा सके. लेकिन सभी कार्यकर्ता झुंड बनाकर ही खड़े रहे. नेता कार्यकर्ताओं को गोलो में खड़े होने का आग्रह भी करते रहे.

कोटा में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली

रैली के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मुकेश भाकर ने कहा कि, किसानों के लिए बुवाई की समय है. इस दौरान ही केंद्र सरकार ने लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए हैं. किसानों को भी परेशान करने में केंद्र सरकार पीछे नहीं हट रही है.

कोटा में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऊंट गाड़ी पर वाहनों को रखकर निकाली रैली

पढ़े:चाकसू: यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मुकेश भाकर का स्वागत, सोशल डिस्टेंसिंग भूले कार्यकर्ता

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विजय सिंह राजू ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली ये सरकार पेट्रोल डीजल के दामों को 87 रुपए तक ले गई है. आज हर आम आदमी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है. स्थिति ये है कि, आम आदमी के पास वाहनों में पेट्रोल डीजल डलवाने का पैसा भी नहीं है. लॉकडाउन के चलते अधिकांश लोगों के पास तो घर चलाने की भी समस्या है. ऐसे में हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि, तुरंत पेट्रोल और डीजल के दामों को कम किया जाए और आम जनता को राहत दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details