कोटा.नगर विकास न्यास के सभागार में बुधवार को न्यास अध्यक्ष और कलेक्टर उज्जवल राठौड़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. जिसमे शहर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई. साथ ही यूआईटी के साल 2020-21 का बजट भी पारित किया गया. यूआईटी को इस साल 159 करोड़ रुपए फायदा होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
बता दें कि यूआईटी सभागार में अध्यक्ष राठौड़ की मौजूदगी में बजट बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में साल 2020-21 का बजट पारित किया गया. जिसमें नगर विकास न्यास को इस एक साल में 959 करोड़ रुपए आय का अनुमान लगाया गया है. वहीं 948 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान इस बजट में लगाया गया है. ऐसे में यूआईटी इस साल 159 करोड़ रुपए के फायदे का अनुमान लागाया जा रहा है. साथ ही बैठक के दौरान शहर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर प्राथमिकता से चर्चा की गई.
ये पढ़ें:कोटा: डिप्रेशन में आकर किशोर सागर तालाब में कूदी युवती, स्थानीय लोगों ने बचाई जान