राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छात्र संघ चुनाव 2019: कोटा यूनिवर्सिटी में ABVP और निर्दलीय प्रत्याशी ने किया नामांकन - kota university sutent election

छात्रसंघ चुनाव के लिए कोटा विश्वविद्यालय 22 अगस्त यानी बृहस्पतिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी छात्र गुंजल झाला और निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम नागर ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है.

rajasthan student union election 2019, kota news, कोटा खबर

By

Published : Aug 22, 2019, 6:47 PM IST

कोटा.एबीवीपी और निर्दलीय छात्रों ने छात्रसंघ चुवाव के लिए नामांकन पत्र भरा दिया है. कोटा यूनिवर्सिटी सहित 9 कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया में छात्र नेताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

छात्रसंघ चुनाव के लिए कोटा विश्वविद्यालय 22 अगस्त यानी बृहस्पतिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी छात्र गुंजल झाला और निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम नागर ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है.

कोटा यूनिवर्सिटी में ABVP और निर्दलीय प्रत्याशी ने किया नामांकन
ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान गुंजल झाला ने यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों को हो असुविधाओं को अहम मुद्दा बताया है. उन्होंने कहा कि विवि के हॉस्टल, पीने के पानी की समस्याओं को लेकर चुनाव लड़ा जा रहा है. झाला ने कहा कि विश्वविद्यालय में पहली बार छात्रा प्रत्याशी को टिकट दिया गया है. यह महिलाओं के लिए गर्व की बात है.

यह भी पढ़ें: झुंझुनू के सूरजगढ़ में खत्म हुई पेयजल समस्या

वहीं अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम नागर ने कहा कि परमानेंट फैकल्टी, छात्राओं के लिए हॉस्टल और पानी की समस्याओं के मुद्दे अहम हैं. नामांकन के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी. इस दौरान कोटा यूनिवर्सिटी के बाहर पुलिस जाप्ता तैनात रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details