राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस के चलते कोटा विश्वविद्यालय के सभी केंद्रों की परीक्षाएं 31 मार्च तक के लिए स्थगित - कोटा न्यूज़

कोरोना वायरस के चलते कोटा विश्वविद्यालय ने सभी केंद्रों की परीक्षाएं 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी हैं. यहां अभी वार्षिक परीक्षाएं चल रही थीं, जिसमें 55 केंद्रों पर 2 लाख 81 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा दे रहे थे.

कोटा विश्वविद्यालय, postponed examinations
कोटा विश्वविद्यालय के सभी केंद्रों की परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित

By

Published : Mar 19, 2020, 3:09 PM IST

कोटा.कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में दहशत का माहौल है. ऐसे में कोटा विश्वविद्यालय ने भी गुरुवार को इमरजेंसी बैठक कर परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है. कोटा यूनिवर्सिटी ने सभी केंद्रों में 31 मार्च तक परीक्षा स्थगित कर दी है.

कोटा विश्वविद्यालय के सभी केंद्रों की परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित

कोटा विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए कोटा विश्वविद्यालय भी इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि परीक्षाओं को स्थगित किया जाए. इसके लिए बैठक कर इस संबंध में निर्णय लेकर आदेश जारी कर दिए हैं.

परीक्षा नियंत्रक प्रवीण भार्गव ने बताया कि सेमेस्टर की परीक्षा पहले हो चुकी है. अभी वार्षिक परीक्षाएं चल रही थीं, जिसमें 55 केंद्रों पर 2 लाख 81 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा दे रहे थे. इसका ध्यान में रखते हुए 31 मार्च तक परीक्षा स्थगित की गई है.

कोटा विश्वविद्यालय 6 जिलों में करवा रहा था परीक्षाएं

परीक्षा नियंत्रक प्रवीण भार्गव ने बताया कि कोटा विश्वविद्यालय छह जिलों में परीक्षाएं करवा रहा है. इसमें करीब 55 परीक्षा केंद्र बने हुए है. कोटा यूनिवर्सिटी के अंतर्गत कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, सवाईमाधोपुर और करौली जिले आते हैं. इन जिलों के सेंटरों पर स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा है. हेल्थ विभाग की एडवाइजरी थी कि 50 से ज्यादा स्टूडेंट्स एक साथ इक्कठे ना हो. इसे देखते हुए परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी गई है.

कोटा यूनिवर्सिटी में चल रही स्नातक और स्नाकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षाएं

परीक्षा नियंत्रक प्रवीण भार्गव ने बताया कि कोटा विश्वविद्यालय अभीस्नातक और स्नाकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षाएं करवा रहा था. परीक्षा स्थगित की सूचना कोटा यूनिवर्सिटी की वेबसाइड और सम्बंधित कालेजों में दी जा चुकी है और ये भी प्रयास किया जा रहा है कि परीक्षार्थियों को एसएमएस के जरिए भी सूचना जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details