कोटा. यूनिवर्सिटी में कोरोना काल में भीड़ ले जाकर प्रदर्शन करना, राजकार्य में बाधा डालना और हाथापाई करना अब कॉलेज छात्रों को भारी पड़ने लगा है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले लॉ कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनीष चौधरी सहित करीब 50 छात्रों और अन्य के खिलाफ आरके पुरम थाने में केस दर्ज करवाया है.
पुलिस ने उक्त मामले में महामारी अधिनियम की धारा और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा में केस दर्ज किया है. आरके पुरम थाने को दी गई रिपोर्ट में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा है कि राज्य सरकार के निर्देश की पालना करने के लिए कोटा विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षाएं 15 जुलाई से करने के लिए टाइम टेबल जारी किया था. राजकीय विधि महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष चौधरी बीते 4 जुलाई को 50 छात्रों के साथ कोटा विश्वविद्यालय परिसर में आया, उन्होंने ना ही मास्क पहना हुआ था और ना ही सामाजिक दूरी का ध्यान रखा.