राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉ कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष को प्रदर्शन करना पड़ा भारी

कोटा यूनिवर्सिटी में बीते दिनों परीक्षाएं निरस्त करवाने की मांग को लेकर लॉ कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष चौधरी के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन किया गया था. वहीं छात्रों द्वारा अंदर घुसने के क्रम में यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर से हाथापाई भी हो गई थी. इसी मामले को लेकर अब यूनिवर्सिटी ने आरके पुरम थाने में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और उनके साथ करीब 50 छात्रों पर मुकदमा दर्ज कराया है.

यूनिवर्सिटी ने छात्रों पर मामला करवाया, दर्ज  University registered case against students
लॉ कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष को प्रदर्शन करना पड़ा भारी

By

Published : Jul 9, 2020, 3:33 PM IST

कोटा. यूनिवर्सिटी में कोरोना काल में भीड़ ले जाकर प्रदर्शन करना, राजकार्य में बाधा डालना और हाथापाई करना अब कॉलेज छात्रों को भारी पड़ने लगा है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले लॉ कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनीष चौधरी सहित करीब 50 छात्रों और अन्य के खिलाफ आरके पुरम थाने में केस दर्ज करवाया है.

यूनिवर्सिटी ने छात्रों पर मामला करवाया

पुलिस ने उक्त मामले में महामारी अधिनियम की धारा और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा में केस दर्ज किया है. आरके पुरम थाने को दी गई रिपोर्ट में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा है कि राज्य सरकार के निर्देश की पालना करने के लिए कोटा विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षाएं 15 जुलाई से करने के लिए टाइम टेबल जारी किया था. राजकीय विधि महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष चौधरी बीते 4 जुलाई को 50 छात्रों के साथ कोटा विश्वविद्यालय परिसर में आया, उन्होंने ना ही मास्क पहना हुआ था और ना ही सामाजिक दूरी का ध्यान रखा.

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष को प्रदर्शन करना पड़ा भारी

पढ़ें-स्कूल संचालक फीस के लिए नहीं बना सकते दबाव, सरकार ने जारी किए आदेश: डोटासरा

कोटा विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ. चक्रपाणि गौतम ने सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क पहनकर विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु समझाने का प्रयास किया, तो उनके और सुरक्षा गार्डों के साथ अभद्रता और हाथापाई की गई. ऐसे में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है और बाकी के छात्रों को भी नामजद करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details