कोटा.कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन किया हुआ है. इस दौरान बाजार बंद हैं और आवश्यक दुकान नहीं खोली जा रही है. हालांकि अब सरकार लगातार रियायत देती जा रही है. इसके चलते सड़कों पर ट्रैफिक भी देखने को मिल रहा है. हालांकि अभी भी पूरा यातायात सड़क पर नहीं चल रहा है. इसका फायदा उठाकर नगर विकास न्यास ने अपने बंद पड़े हुए 900 करोड़ रुपए के काम शुरू कर दिए हैं. इनमें अधिकांश में अंडरपास और फ्लाई ओवर का निर्माण होना है. यह अधिकांश हुए कार्य हैं, जिन पर सड़कों में डायवर्जन होता और लोगों को लंबी दूरी पार कर अपने घरों पर जाना पड़ता है. यहां तक कि ट्रैफिक जाम भी डायवर्जन के चलते सड़कों पर होता, जिसका भी खामियाजा जनता उठाती.
साथ ही कई बाजार ऐसे भी होते जहां पर जाने का रास्ता ही नहीं होता. ऐसे में उन दुकानदारों की भी आमदनी नहीं हो पाती. ऐसे में स्थानीय दुकानदार डायवर्जन का विरोध करते और जल्दी काम करवाने की जिद भी करते, ताकि उनका व्यापार खराब न हो. इसका आक्रोश भी लोगों में होता और कार्य नहीं हो पाते, लेकिन लॉकडाउन के चलते जब सब कुछ बंद था, तो यूआईटी ने ऐसे काम को गति देते हुए कार्य शुरू करवा दिया. यूआईटी ने अंटाघर चौराहे, गोबरिया बावड़ी और एरोड्रम सर्किल पर अंडरपास का निर्माण शुरू करवा दिया है. इसके अलावा इंदिरा गांधी सर्किल और रेजोनेंस के सामने फ्लाई ओवर का काम भी शुरू है. इसके अलावा बीते कई सालों से चल रहे केशवपुरा फ्लाई ओवर का कार्य भी यूआईटी ने तेज गति से शुरू करवा दिया है. ऐसे में उसके ब्लॉक्स को चढ़ाने का कार्य किया जा रहा है.
सैकड़ों दुकानों के सामने हो गई खुदाई, लेकिन नहीं हुआ विरोध...
इंदिरा गांधी सर्किल से घोड़े वाले बाबा चौराहे के बीच की सड़क की खुदाई की जा रही है. यहां पर फ्लाई ओवर का निर्माण होगा. ऐसे में यहां पर मोबाइल, मावा, खल और चुरी, इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम, इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर शॉप और साइकिल की भी बड़ी संख्या में दुकानें स्थित हैं. ऐसे में डायवर्जन होने के समय लोग कुछ विरोध भी करते, लेकिन जब दुकानें ही बंद थीं. तब यूआईटी के अधिकारियों ने आकर काम शुरू करवा दिया. इसके चलते विरोध भी नहीं हुआ. अभी भी यहां पर मशीनरी उससे खुदाई का क्रम जारी है. ऐसे में ये लोग विरोध भी करते, लेकिन किसी का विरोध लॉकडाउन के दौरान नहीं हुआ और पूरी सड़क को खोद दिया गया है. अभी भी यहां पर मशीनों से खुदाई जारी है.
सबसे बड़े व्यस्त चौराहे पर डायवर्जन से होती है ट्रैफिक जाम की स्थिति...