कोटा. शहर के रावतभाटा रोड़ स्थित लॉ कॉलेज में शुक्रवार को छात्रसंघ शपथग्रहण और छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह हुआ. जिसमें सिंगलयूज प्लास्टिक की धज्जियां उड़ाई गई. बता दें कि अतिथियों के लिए रखी गई प्लास्टिक की बोतले और उनके सम्मान के लिए लाई गई मालाएं भी सिंगलयूज पॉलीथिन में रखी हुई थी.
बता दें कि कोटा के कालेजों में छात्रसंघ शपथग्रहण आयोजनों की होड़ लगी हुई है. कालेजों में होने वाले शपथग्रहण के आयोजनों को लेकर कई कालेजों में छात्र प्रदर्शन कर चुके थे. वहीं छात्रसंघ द्वारा किसी राजनेताओं को बुलाने की परंपरा के चलते प्रशासन और छात्रों में काफी तनाव हुआ था. इसी क्रम में शुक्रवार को शहर के रावतभाटा रोड़ स्थित लॉ कॉलेज में छात्रसंघ शपथग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि और छात्रसंघ पदाधिकारियों के माता पिता मौजूद रहे.