राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भूख हड़ताल पर बैठी छात्राओं में 2 की तबियत बिगड़ी, पुलिस ने कराया एमबीएस अस्पताल में भर्ती

मनमाफिक अतिथियों से शपथ ग्रहण समारोह करवाने की मांग पर जेडीबी गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं भूख हड़ताल पर बैठी हुई हैं. कॉलेज के बाहर ही ये टेंट लगाकर 48 घंटे से प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं बुधवार देर रात उपाध्यक्ष आकांक्षा सेन और संयुक्त सचिव गुंजन पारेता की तबीयत बिगड़ गई. ऐसे में मौके पर सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में इन्हें एमबीएस अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया.

जेडीबी गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं भूख हड़ताल, JDB Girls College students go on hunger strike
कोटा में हड़ताल पर बैठी छात्राओं में दो की तबियत बिगड़ी

By

Published : Dec 5, 2019, 8:32 AM IST

कोटा.जेडीबी गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं कॉलेज प्रबंधन से छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करवाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठी हुई हैं. कॉलेज के बाहर ही यह टेंट लगाकर 48 घंटे से प्रदर्शन कर रही हैं. बुधवार देर रात जेडीबी कॉलेज की छात्र संघ पदाधिकारियों में शामिल दो छात्राओं की तबियत बिगड़ गई. ऐसे में आनन-फानन में पुलिस ने उन्हें एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है.

कोटा में हड़ताल पर बैठी छात्राओं में दो की तबियत बिगड़ी

जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का पूरा पैनल जेडीबी गर्ल्स आर्ट्स कॉलेज में छात्र संघ चुनाव जीता था. यह छात्राएं बीते 2 माह से मनमाफिक अतिथियों से शपथ ग्रहण समारोह करवाने की मांग पर अड़ी हुई हैं. लेकिन कॉलेज प्रबंधन राज्य सरकार के आदेश बताते हुए राज्य सरकार के मंत्री या प्रतिनिधि से ही शपथ ग्रहण करवाने की बात कह रहा है.

ऐसे में अध्यक्ष प्रेरणा शेखावत उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष आकांक्षा सेन, संयुक्त सचिव गुंजन पारेता और एबीवीपी की प्रांत सह मंत्री गुंजन झाला 3 दिसंबर से कॉलेज के बाहर भूख हड़ताल पर बैठी हैं. वहीं बुधवार देर रात उपाध्यक्ष आकांक्षा सेन और संयुक्त सचिव गुंजन पारेता की तबीयत बिगड़ गई. ऐसे में मौके पर सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में इन्हें एमबीएस अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया है.

पढ़ेंः मुख्यमंत्री आवास पर हुए गुरूबाणी कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने की शिरकत

वहीं नयापुरा पुलिस निरीक्षक संजय कुमार रॉयल का कहना है कि उन्होंने छात्रा और कॉलेज प्रबंधन के बीच वार्ता भी करवाई है, लेकिन वार्ता बेनतीजा रही है. ऐसे में दोबारा वार्ता करवाई जाएगी और अस्पताल में लड़कियों को भर्ती करवा दिया है, जिनका उपचार जारी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details