कोटा.एजुकेशन सिटी में अतिक्रमियों और ऑटो वाले मनमर्जी से कहीं भी खड़े हो जाते हैं, जिससे सड़क पर आने जाने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहीं नहीं इनके कारण घण्टों जाम में फंसे रहने की मजबूरी बनी हुई है.
कोटा यातायात पुलिस की नई पहल इसी को देखते हुए कोटा शहर यातायात पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है. शहर के प्रमुख चौराहों पर ठेले वाले और ऑटो चालकों को स्थाई खड़ा करने के लिए लाइनिंग कर मार्किंग की गई है. जिससे वह उस लाइन से आगे नहीं आए और सड़क भी चौड़ी दिखाई दी.
ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी कालूराम वर्मा ने बताया कि शहर में अवैध पार्किंग से काफी परेशानियां आती थी. इसी को लेकर शुक्रवार को ऑटो स्टैंड के लिए मार्किंग का काम किया गया. इस लाइन करने के बाद ऑटो चालक अपने ऑटो को लाइन के अंदर ही रहेगा. वहीं शहर में उन जगहों को चिंहित किया जा रहा है, जहां पर अतिक्रमण की वजह से परेशानियां आ रही है.
पढ़ें-बूंदी प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए निर्देश
उन्होंने कहा कि अलग अलग थाना इलाकों में थाने के जाप्ते के साथ इस लाइनिंग का कार्य किया जा रहा है और इसके बाद अगर कोई भी वह ठेले वाला हो या ऑटो रिक्शा चालक लाइन से बाहर दिखेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. कोटा ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी और नयापुरा थाना के जाप्ते ने आज नयापुरा इलाके में मार्किंग का कार्य शुरू किया गया. यह मार्किंग का कार्य निरंतर चलेगा, जब तक पूरे शहर में सड़के चौड़ी दिखे और ट्रैफिक भी जाम ना हो.