कोटा. मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोटा का नाम देश भर में सबसे आगे (education City Kota) है. कोटा में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) की भी ऑफलाइन कोचिंग शुरु होने वाली है. इसके लिए रेजोनेंस कोचिंग संस्थान आगे आया है. संस्थान ने घोषणा कर दी है. इसके लिए एडमिशन भी लिए जा रहे हैं. रेजोनेंस के मैथमेटिक्स फैकेल्टी गौरव पांचाल का कहना है कि जुलाई महीने से सीयूईटी 2023 व 2024 के लिए क्लासेज भी इसके लिए शुरू हो (Kota To Coach Students for CUET) जाएगी. इसके तहत 11वीं, 12वीं और 12वीं प्लस वाले विद्यार्थियों के लिए क्लासेज अलग-अलग संचालित होगी जबकि सीयूईटी 2022 के लिए ऑनलाइन मोड पर वर्तमान में भी क्लासेज संचालित कर रहे हैं. इसमें देशभर से करीब 100 से ज्यादा बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन यूट्यूब चैनल भी हमने बनाया है. जिसमें जाकर वे सीयूईटी 2022 के लिए निशुल्क लेक्चर देख सकते हैं. इस एग्जाम में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के बच्चे इस शामिल होंगे.
जेईई मेन, नीट के साथ मिला ऑप्शन: रेजोनेंस कोचिंग संस्थान के सीयूईटी डिपार्टमेंट हेड कमल सिंह चौहान का कहना है कि जेईईमेन और नीट के अलावा कॉलेज में एडमिशन के लिए एक बड़ा ऑप्शन स्टूडेंट्स को सीयूईटी के तौर पर मिला है. जिसमें 12वीं पासआउट स्टूडेंट्स को कई यूनिवर्सिटीज अच्छे कोर्स ऑफर करती हैं. जेईई में जिस तरह से स्टूडेंट का टारगेट बीटेक के लिए अच्छे कॉलेज चुनना होता है, इसी तरह सीयूईटी की कई यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग के अच्छे कोर्स स्टूडेंट्स को ऑफर करती हैं. इसमें 44 सेंट्रल, 12 स्टेट, 11 डीम्ड व 23 प्राइवेट यूनिवर्सिटी शामिल हैं. इसमें करीब 45,000 से ज्यादा सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन में आ रहे हैं.
मैथमेटिक्स इनोवेशन, फूड व डेयरी टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स: कमल सिंह चौहान का मानना है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी का सीआईसी एक इनोवेटिव सेंटर है. इसके जरिए बीटेक डिग्री का कोर्स डीयू संचालित करती है. इसमें एक कोर्स मैथमेटिक इनोवेशन और दूसरा इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी है. सबसे बड़ी बात है कि यहां पर एडमिशन के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के नंबरों की जरूरत नहीं होती है. जबकि मैथमेटिक, जनरल नॉलेज और लैंग्वेज का एग्जाम ही इसमें दिया जाता है. उनके आधार पर एडमिशन हो जाता है. इसी तरह से बीएचयू फूड टेक्नोलॉजी और डेयरी टेक्नोलॉजी पर बीटेक का कोर्स करवाती है, इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के आधार पर ही प्रवेश मिलेगा.
पढ़ें-NEET UG 2022: एग्जामिनेशन सिटी की घोषणा, ऐन मौके पर जारी होंगे एडमिट कार्ड
बीटेक की टॉप ब्रांचेज, कई यूनिवर्सिटीज में एडमिशन:यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटका, झारखंड और हरियाणा सहित अन्य में भी अलग-अलग इंजीनियरिंग की डिग्री बीटेक व एमटेक करवाई जाती है. इनमें भी सीयूईटी के जरिए प्रवेश मिलेगा. इसमें स्टूडेंट्स जेईईमेन के अलावा सीयूईटी के जरिए एडमिशन लेकर बीटेक कर सकता है. इसमें भी टॉप ब्रांच कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक व इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी उसे मिल सकती है. इस साल विद्यार्थी 13 भाषाओं में इस परीक्षा को दे सकता है. ये कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड पर जुलाई महीने में 15, 16, 19, 20 और अगस्त महीने में 4, 5, 6, 7, 8, और 10 अगस्त को परीक्षा आयोजित होगी. सीयूईटी यूजी के लिए 554 परीक्षा केंद्र पूरे देश भर में बनाए हैं. इसके अलावा देश के बाहर भी 13 शहरों में केंद्र घोषित किए हैं.
कुछ साल में बनेगा देश का बड़ा एग्जाम :कमल सिंह चौहान का मानना है कि सीयूईटी में 90 से ज्यादा यूनिवर्सिटी में पार्टिसिपेट कर रही है. हर साल यूनिवर्सिटी में और सीट बढ़ेगी. आने वाले सालों में पार्टिसिपेशन और सीट्स की तुलना में देश का सबसे बड़ा एग्जाम यह बन जाएगा. स्टूडेंट्स सिलेक्टेड ऑप्शन होते थे, अब एक अच्छा प्लेटफार्म स्टूडेंट्स को मिला है. इसमें आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स बैकग्राउंड के बच्चे भी शामिल हो सकते हैं.