राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेलवे की योजना के तहत कोटा जंक्शन और डकनिया तलाव स्टेशन का होगा कायाकल्प, मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं - Kota Junction Development Work

रेलवे मंत्रालय ने स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत चयनित स्टेशनों की पहली सूची जारी कर दी है. इन 21 स्टेशनों में पश्चिम मध्य रेल के कोटा और डकनिया तलाव स्टेशन को शामिल किया है.

asdg
asdg

By

Published : Nov 7, 2021, 7:31 PM IST

कोटा. जिले के कोटा जंक्शन और डकनिया तलाव स्टेशन को अपग्रेड करने की तैयारी चल रही है. पहले यह काम भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम को करना था, लेकिन इसे रेलवे ने बंद कर दिया है. अब इसके बाद यह काम मध्य रेलवे ही करवाएगा.

नई योजना के तहत सरकार ईपीसी मोड ऑफ टेंडरिंग के जरिए रेलवे फंडिंग से स्टेशनों का ऑपरेशन करवाएगा. रेलवे मंत्रालय ने स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत बनाई गई थी. इन स्टेशनों की पहली सूची जारी कर दी है. जिसमें 21 स्टेशन हैं. पश्चिम मध्य रेल के कोटा डकनिया तलाव स्टेशन को शामिल किया है. इसके तहत ही कोटा एवं डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन की बिल्डिंगों का एयरपोर्ट जैसा लुक बनाने की योजना की तैयारी है.

डकनिया रेलवे स्टेशन

नए प्रकार के निर्माण सामग्री का उपयोग कर स्टेशन का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा. इसमें स्टेशन की बिल्डिंग को पुनर्विकसित कर विश्व स्तरीय लुक दिया जाएगा. पुनर्विकसित स्टेशन में यूनिक एयर कॉनकोर्स व विश्व स्तरीय सुविधाएं होंगी. स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में रेलवे स्टेशन यातायात को सुगम बनाया जाएगा. रेलवे ने स्टेशन के साथ आसपास के क्षेत्र में अतिरिक्त रेलवे भूमि का भी उपयोग किया जाएगा.

पढ़ें- Kota: रेलवे कर्मचारी ने PMO से की शिकायत, कोटा चंदेरिया रेलखंड पर घटिया निर्माण का आरोप... अब जांच में जुटी RPF

बता दें कि रेलवे ने कोटा जंक्शन के लिए 22 और डकनिया तलाव के लिए 40 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे. इसमें 28 करोड़ 50 लाख रुपए से डकनिया स्टेशन पर दो लूप लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा. साथ ही स्टेशन की दशा सुधारने के लिए भी 11 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसके साथ ही कोटा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विकास के लिए 22 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं. इसके अलावा इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को कोटा स्टेशन को विकसित करने की जिम्मेदारी भी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details