राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छात्र संघ चुनाव 2019: कोटा के चेचट कॉलेज में ABVP-NSUI ने दाखिल किए नामाकंन - कोटा रामगंजमंडी न्यूज

कोटा के रामगंजमंडी और चेचट कॉलेज में एबीवीपी के और एनएसयूआई के अध्यक्ष प्रत्याशी ने आगामी छात्रसंघ चुनावों के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. इसी को लेकर प्रत्याशियों ने शहर में वाहनों की रैली निकाली. अध्यक्ष पदों पर एबीवीपी के विष्णु कुमार और एनएसयूआई की भानुप्रिया मीणा मैदान में है.

कोटा छात्रसंघ चुनाव, कोटा रामगंजमंडी न्यूज,, Kota Students' Union Election, Kota Ramganjmandi News

By

Published : Aug 22, 2019, 8:41 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).रामगंजमंडी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन भरे गए. एबीवीपी के प्रत्याशी द्वारा नामांकन को लेकर शहर में वाहनों से रैली निकाली. पैनल के सभी पदों पर एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच सीधी टक्कर होगी. अध्यक्ष पर एबीवीपी के विष्णु कुमार और एनएसयूआई की भानुप्रिया मीणा मैदान में है. उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के हिमांशु मोदी और एनएसयूआई की राजनंदिनी सोनी के बीच चुनाव होगा. महासचिव पद पर एबीवीपी के सुनील धाकड़ और एनएसयूआई की पूजा धाकड़ के बीच मुकाबला होगा. सह सचिव पद पर एबीवीपी की लक्ष्मी सैनी और एनएसयूआई के भवानी शंकर के बीच मुकाबला होगा.

चेचट कॉलेज में प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल

शुक्रवार को सुबह 10 बजे कॉलेज द्वारा वैध नामांकनों की सूची जारी की जाएगी. शुक्रवार को ही 11 बजे से 2 बजे तक नाम वापसी होगी. इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 2 से 5 बजे के बीच होगा. 27 अगस्त को सुबह 8 बजे से 1 बजे तक मतदान किया जाएगा और 28 अगस्त को मतगणना होगी. नामांकन के लिए छात्रों में काफी उत्साह देखा गया. रामगंजमंडी महाविद्यालय में पिछले 3 वर्षों से एनएसयूआई विजयी रही है. इसलिए एनएसयूआई के पलड़ा भारी माना जाता रहा है. पर इस बार भाजपा विधायक मदन दिलावर के एबीवीपी के समर्थन में उतरने से मुकाबला रोचक नजर आता जा रहा है.

यह भी पढ़ें-अजमेर: क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में देर रात हुई लूट मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

राजकीय शास्त्री संस्कृत कॉलेज में 455 छात्र-छात्राएं मिलकर अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव बनाएंगे. अध्यक्ष समेत चार मुख्य पदों के लिए 10 दावेदारों ने नामाकन दाखिल किया. चेचट कॉलेज में एबीवीपी के अध्यक्ष पद लिए कार्तिक कपूर उपाध्यक्ष पद लिए मुस्कान कुमारी और महासचिव के लिए दीपक कुमार संयुक्त सचिव पवन शाक्यवाल प्रत्याशी है.एनएसयूआई अध्यक्ष पद के लिए उमेश कुमार वाली उपाध्यक्ष पद हेतु रेखा सुमन महासचिव पद के के लिए शिवराज सिंह संयुक्त सचिव के लिए सूर्य प्रकाश मीणा द्वारा नामांकन दाखिल किया गया.

यह भी पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019: सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में छात्र नेताओं ने भरा नामांकन

गौरतलब है कि कोई भी प्रत्याशी निर्दलयी नहीं उतरा है. यहां के छात्र नेता अनुसार जो निर्दलीय जिनका सपोर्ट करते हैं वहीं चेचट कोलेज का अध्यक्ष बनता है. नामांकन को लेकर गुरुवार को कॉलेजों में गहमा-गहमी की स्थिति रही. छात्रसंगठन अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए नामांकन दाखिल करने पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details