राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में हैदराबाद एनकाउंटर पर छात्राओं ने जताई खुशी, आतिशबाजी कर ढोल नगाड़ों पर थिरकी - हैदराबाद में दरिंदों को जिस तरह से सजा मिली

तेलंगाना के हैदराबाद में एनकाउंटर में दरिंदों की मौत के बाद जेडीबी गर्ल्स कॉलेज के बाहर छात्राएं ढोल की थाप पर जमकर थिरकी और आतिशबाजी भी की. साथ ही छात्राओं ने जमकर खुशी मनाते हुए कहा है कि हैदराबाद में दरिंदों को जिस तरह से सजा मिली है. उनके किए का फल उन्हें मिला है

एनकाउंटर हैदराबाद छात्राएं खुशी मनाई कोटा जेडीबी, Students expressed happiness at Hyderabad encounter
हैदराबाद एनकाउंटर पर छात्राओं ने जताई खुशी

By

Published : Dec 6, 2019, 3:22 PM IST

कोटा.तेलंगाना के हैदराबाद में एनकाउंटर में दरिंदों की मौत के बाद कोटा में छात्राओं ने जमकर खुशी मनाई. जेडीबी गर्ल्स कॉलेज के बाहर छात्राएं ढोल की थाप पर जमकर थिरकी और आतिशबाजी भी की. साथ ही एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई. इन छात्राओं ने जमकर खुशी मनाते हुए कहा है कि जिस तरह से हैदराबाद में पुलिस एनकाउंटर में दरिंदों की मौत हुई है. वैसे ही हर दुष्कर्मी को सजा मिले, जिससे महिलाएं और लड़कियां सुरक्षित रहें और देश में ऐसे दरिंदों के खिलाफ माहौल पैदा हो.

हैदराबाद एनकाउंटर पर छात्राओं ने जताई खुशी

वहीं खुशियां मना रही जेडीबी गर्ल्स कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष प्रेरणा जायसवाल ने कहा कि हम लोगों ने खुशियां मनाई है और आगे भी पुलिस इसी तरह से जो रेपिस्ट हैं. उनके साथ व्यवहार करें और उन्हें मौत की सूली पर ले जाया जाए. उन्हें जैसे ही हत्यारे पकड़े जाएं, वैसे ही तुरंत आरोपियों को हाथों-हाथ सजा दी जाए. इसके लिए पुलिस को भी बधाई देते हैं.

छात्रा रवि राम मेघवाल ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि एनकाउंटर कर पुलिस ने रेपिस्ट दरिंदों को खत्म कर दिया है. यह दरिंदे अभी खत्म नहीं हुए हैं, केवल हैदराबाद के दरिंदों को मारा गया है. अभी और भी इस तरह के दरिंदे खुले घूम रहे हैं. अभी भी बेटियां सुरक्षित नहीं है, सरकार को कड़े नियम और कायदे बनाने चाहिए.

पढ़ेंः सीकर में राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण सम्मेलन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे शिरकत, राज्यपाल भी रहेंगे मौजूद

छात्रा रुद्राक्षी उपाध्याय ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है, हैदराबाद में दरिंदों को जिस तरह से सजा मिली है. उनके किए का फल उन्हें मिला है.छात्रा किरण महावर ने कहा कि सुबह उठते ही पूरे देशवासियों को इस तरह की खुशी मिली है. जिसमें हैदराबाद के दरिंदों का खात्मा किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details