राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा छात्र संघ चुनाव 2019 : संयुक्त मोर्चा ने कहा- छात्रों के संघर्ष से लगातार जीत संभव

विज्ञान महाविद्यालय में एबीवीपी व एनएसयूआई दोनों ही चुनाव में जीत दर्ज नहीं कर पाई है. यहां पर 3 चुनाव संयुक्त मोर्चा ने जीते है और एक बार फिर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.

kota election result 2019, कोटा खबर

By

Published : Aug 28, 2019, 11:17 PM IST

कोटा. शहर के 8 सरकारी कॉलेजों में से 5 में एबीवीपी ने अपनी जीत का परचम लहराया है. वहीं एनएसयूआई एक ही कॉलेज में जीत दर्ज कर पाई. लेकिन दोनों ही संगठन पिछले 4 चुनाव लगातार विज्ञान महाविद्यालय में नहीं जीत पाए हैं.

पिछले चार में से तीन चुनाव संयुक्त मोर्चा ने जीते हैं. इस बार भी संयुक्त मोर्चा के विनय राज सिंह ने जीत दर्ज की है. वहीं उनके पैनल के दो अन्य प्रत्याशी उपाध्यक्ष पद पर अविनाश मालव और सचिव मनाली आहूजा जीतकर आई.

संयुक्त मोर्चा ने कहा- छात्रों के लिए किए गए संघर्ष से ही हमारी हो रही लगातार जीत

राजकीय विज्ञान कॉलेज में इस बार फिर से संयुक्त मोर्चा ने जीत दर्ज की है. कॉलेज विभाजन के बाद लगातार हुए 4 चुनाव में से 3 में संयुक्त मोर्चा ने जीत दर्ज की है. इस बार भी यहां पर एबीवीपी तीसरे स्थान पर रही है. जबकि दूसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार हरिओम गोचर का पैनल रहा है.

पढ़ें: 'राजस्थान में अधिक से अधिक निवेश करे जापान, ताकि नौजवानों को रोजगार मिले'

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विनय राज ने 699 वोट प्राप्त किए जबकि नजदीकी उम्मीदवार हरिओम को 390 मत मिले है. संयुक्त मोर्चा के संयोजक जितेंद्र चौधरी का कहना है कि छात्रों के बीच कार्य करने की बदौलत ही उन्हें जीत मिली है. उनके मुताबिक संयुक्त मोर्चा का इतिहास संघर्ष करने का है और छात्र नेता कॉलेज में संघर्ष करते हैं. इसी के चलते उन्हें जीत मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details