कोटा.प्लाज्मा डोनेशन के क्षेत्र में कोटा में अब तक कुल 487 प्लाज्मा डोनेशन हुए हैं जिसमें 6 बेटियां अब तक सामने आई हैं. शहर में इन 6 युवतियों में कृष्णा नगर रंगबाडी निवासी 20 वर्षीय साक्षी न्याती ने स्वेच्छा से तीसरी बार प्लाज्मा डोनशन किया. जनसेवा के लिए जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड ने साक्षी को बधाई दी.
उन्होंने कहा कि कोटा में प्लाज्मा को लेकर निरन्तर अच्छा कार्य हो रहा है. टीम जीवनदाता के संयोजक और लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि कोविड की दूसरी लहर के बीच प्लाज्मा डोनर्स का मिलना बेहद मुश्किल हो रहा है. ऐसे में ओ पॉजिटिव मरीज के लिए दो दिन से मैसेज प्रसारित किए जा रहे थे. ऐसे में साक्षी ने मैसेज देखकर प्लाज्मा डोनेशन की इच्छा जाहिर की.
पढ़ें- कोटा: चंबल नदी में मिल रहा थर्मल प्लांट से निकला दूषित तेल, जलीय जीवों को खतरा