कोटा. नगर निगम कोटा-दक्षिण अतिक्रमण रोकने के लिए एक अनूठा प्रयास 'वृक्ष कुंज' अभियान शुरू कर रहा है. इसके तहत जिन स्थानों पर अतिक्रमण आसानी से हो जाता है, उसे रोकने के लिए निगम पौधरोपण का सहारा लेगा.
ऐसा स्थान जहां सरकारी जमीन पर कोई दुकान लगा कर बैठ जाता है या फिर अपने जानवरों को बांध देता है, साथ ही इसके अलावा अपने मकान या दुकान को भी आगे बढ़ा लेते हैं. इन सबको रोकने के लिए निगम पौधारोपण का सहारा लेगा. इन सभी चिन्हित जगह पर बड़ी मात्रा में डिजाइन के अनुसार पौधे लगाए जाएंगे और उनके सार संभाल का जिम्मा भी स्थानीय कार्मिकों को दिया जाएगा. इस पौधारोपण के जरिए करोड़ों रुपए की जमीन पर अतिक्रमण होने से बचाया जा सकेगा.
सैकड़ों बार हटाया अतिक्रमण, अब यह प्रयास
सीएडी चौराहे के नजदीक सुलभ शौचालय के पास में नगर निगम के बाहर ही खाली पड़ी जमीन पर सैकड़ों बार अतिक्रमण हटाया गया, लेकिन वापस अतिकर्मी वहां आकर जम जाते हैं. ऐसे में अब उस जगह पर शेप के अनुसार पौधरोपण किया जा रहा है. ताकि बड़े पेड़ पीछे और छोटे पेड़ आगे लगाए जाएंगे. इसके लिए कार्य भी शुरू करते हुए निर्माण कर दिया गया है.
पढ़ें-Exclusive : पढ़ी-लिखी जनता ही नहीं कर रही कोरोना गाइडलाइन की पालना : डॉ. राजन नंदा
कचरा प्वाइंटों पर भी किया जाएगा पौधरोपण
कोटा के उत्तर और दक्षिण दोनों नगर निगम को 30-30 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य स्थानीय निकाय विभाग ने दिया है. सूरजपोल के नजदीक राम तलाई मैदान कचरा प्वाइंट बना हुआ है. आस-पड़ोस के लोगों को भी परेशानी होती है. आवारा जानवर यहां पर कचरे को फैलाते रहते हैं. ऐसे में अब वहां पर बड़ी मात्रा में प्लांटेशन नगर निगम करवा रहा है.