राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा स्मार्ट सिटी योजना में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने दिए दिशा-निर्देश - कोटा स्मार्ट सिटी योजना

कोटा में हुई स्मार्ट सिटी योजना के तहत अधिकारियों की बैठक में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने यूआईटी अधिकारियों से कहा कि सभी बड़े प्रोजेक्ट आपके पास है. इसमें टाइम लाइन का विशेष ध्यान रखना होगा.

मंत्री धारीवाल ने अधिकारियों से कहा तय समय पर शुरू हो काम

By

Published : Aug 15, 2019, 12:40 PM IST

कोटा.यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी योजना के तहत अधिकारियों की बैठक हुई. स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में मंत्री धारीवाल ने नए प्रस्ताव पर मोहर लगा दी. इन कार्यों पर 442 करोड़ रुपए खर्च होंगे. धारीवाल ने यूआईटी अधिकारियों से कहा कि सभी बड़े प्रोजेक्ट आपके पास हैं. इसमें टाइम लाइन का विशेष ध्यान रखना होगा. ऐसा नहीं हो कि प्रोजेक्ट को लेकर बैठ जाओ, धारीवाल ने अधिकारियों को हिदायत दी यह बर्दाश्त नहीं होगा.

मंत्री धारीवाल ने अधिकारियों से कहा तय समय पर शुरू हो काम

इनकी डीपीआर तैयार होकर तय समय पर कार्य शुरू हो जाने चाहिए. जनवरी में काम शुरू होते हुए दिखना चाहिए. शहर में पानी की समस्या को दूर करने के लिए 120 एमएलडी का नया वाटर स्टेशन बनाया जाएगा. वहीं अदालत, जयपुर गोल्डन, कोटडी चौराहा और मल्टी पर्पज स्कूल के पास खाली पड़ी जमीन पर पार्किंग बनाई जाएगी. इसके साथ ही अंटाघर चौराहे से गोबरिया बावड़ी तक यातायात को बिना रुकावट के निकालने के लिए एरोड्रम सर्किल, गोबरिया बावडी, अंटाघर, झालावाड़ रोड पर सिटी मॉल के सामने फ्लाईओवर या अंडरपास बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में सभी 6 आरोपी सेशन कोर्ट से बरी

वहीं गुमानपुरा तिराहे पर भी अंडर पास बनाना प्रस्तावित किया गया है. इसके साथ सूरजपोल और किशोरपुरा दरवाजे का भी सौंदर्यकरण स्मार्ट सिटी के तहत होगा. आईएल कॉलोनी में ग्रीन बेल्ट और सीबी गार्डन के विकास के कार्य होंगे. स्मार्ट सिटी के तहत पहले के जो कार्य होने थे उन्हें निरस्त कर, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में हुई स्मार्ट सिटी बैठक में यह निर्णय ले गए हैं. एमबीएस अस्पताल में 40 करोड़ से ओपीडी ब्लॉक बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details