कोटा.जिले के ग्रामीण पुलिस में तैनात एक एसएचओ पर बकरे बलि देने का मामला सामने आया है. इसके बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. एक यूजर ने यह वीडियो राजस्थान पुलिस के उच्चाधिकारियों को टैग करते हुए ट्विटर पर डाल दिया. फिलहाल, इस वायरल वीडियो को लेकर किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने जांच बैठा दी है. इस वीडियो में जो शख्स दिख रहा है वो एक बकरे की बलि दे रहा है.
SHO पर बकरे की बलि देने का आरोप पढ़ें- भीलवाड़ा के उपखंड कार्यालय पर एसीबी की कार्रवाई, 2500 रुपए की रिश्वत लेते सहायक प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार एक ट्विटर यूजर ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट किया और लिखा कि एसएचओ पशु बलि दे रहे हैं. यह वीडियो अपलोड होने के बाद ही राजस्थान पुलिस हेल्प डेस्क ने कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी से इस पर जवाब मांगा है. इस पर कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने सांगोद के पुलिस उप अधीक्षक को जांच सौंप दी है.
कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी का कहना है कि 2 दिन पहले बारां जिले के एक गांव में कार्यक्रम था, जिसमें वो शामिल होने गए थे. उस दिन वे छुट्टी पर थे. उन्होंने कहा कि यह मामला पशु क्रूरता से जुड़ा है और वीडियो 3-4 दिन पुराना बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पशु क्रूरता के भी कुछ नियम बने हुए हैं, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगा.
पढ़ें- बारां-झालावाड़ ACB की कार्रवाई: उपनिरीक्षक को 3 हजार की रिश्वत लेते दबोचा
वहीं, मामले को लेकर एसएचओ का कहना है कि इस वीडियो में वे नहीं दिख रहे हैं. यह वीडियो उनके चचेरे भाई का है. उन्होंने बताया कि वहीं कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उन्होंने कहा कि जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा.