राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : बस्ती में घुसा 7 फीट लंबा मगरमच्छ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - left in Sawan Bhado Dam of Mukandra Reserve

कोटा जिले की बरडा बस्ती में रविवार देर रात को एक सात फीट लंबा मगरमच्छ घुस आया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने वन विभाग को सूचना दी तो टीम ने पहुंच कर देर रात मगरमच्छ को रेस्क्यू किया. कर्मचारियों ने सोमवार सुबह मगरमच्छ को मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के सावन भादो डैम में छोड़ दिया.

Seven feet tall crocodile entered into the settlement
बस्ती में घुसा सात फीट लंबा मगरमच्छ

By

Published : Sep 14, 2020, 4:23 PM IST

कोटा.जिले के बरडा बस्ती में रविवार देर रात करीब सात फीट लंबा मगरमच्छ बस्ती में घुस आया. इससे लोगों की नींद उड़ गई. वहीं, सूचना पर पहुंचे वन विभाग के लाडपुरा रेंज के कर्मचारियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू किया. सोमवार को उसे मुकंदरा टाइगर रिजर्व के सावन भादो डैम में छोड़ दिया गया.

बस्ती में घुसा सात फीट लंबा मगरमच्छ

राजस्थान की एजुकेशन सिटी कोटा शहर में बीती रात मगरमच्छ ने दहशत फैला दी. हांलाकि बाद में सूचना मिलने पर पहुंची लाडपुरा रेंज के वन कर्मियों की टीम ने मगरमच्छ को काबू में किया. वनकर्मी वीरेंद्र सिंह हाडा के मुताबिक कोटा झालावाड़ रोड स्थित बरडा बस्ती में रविवार रात को एक भारी भरकम मगरमच्छ घुस आया. मगरमच्छ पानी के गड्ढे में छिपा हुआ था. लाइट की रोशनी में कुछ लोगों की नजर मगरमच्छ पर पड़ी तो बस्ती में अफरातफरी मच गई.

यह भई पढ़ें:जयपुर: सूखे कुएं में गिरा नील गाय का बच्चा, किया गया रेस्क्यू

लोगों ने अंनतपुरा थाना पुलिस को सूचना दी. वन विभाग के अधिकारियों को भी इस बारे में बताया गया. ऐसे में तत्काल कोटा वन विभाग की लाडपुरा रेंज की रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी गई. रात का अंधेरा होने के कारण मगरमच्छ को रेस्क्यू करना जोखिम भरा था लेकिन उसके बावजूद वनकर्मी नरेंद्र सिंह हाडा और साथियों ने मगरमच्छ को काबू में किया.

रेस्क्यू टीम ने बस्ती के लोगों की मदद से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इसे पकड़ा. कई बार मगरमच्छ ने रेस्क्यू टीम पर हमला करने का प्रयास किया लेकिन वन कर्मियों ने उसे पकड़कर ही दम लिया. रात में टॉर्च की रोशनी मगरमच्छ को रेस्क्यू करने के काम में ली गई. मगरमच्छ के पकडे़ जाने के बाद बस्ती के लोगों ने राहत की सांस ली. सोमवार को मगरमच्छ को लाडपुरा रेंज से ले जाकर मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के सावन भादो डैम कि अपस्ट्रीम में रिलीज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details