राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RVPN के 132 केवी GSS परिसर में चल रहा था KEDL ऑफिस, प्रसारण निगम की 3 साल लंबी जद्दोजहद के बाद हुआ खाली - आरपीएनएल ने केईडीएल को खाली करवाया

कोटा में जेवीवीएनएल की फ्रेंचाइजी कंपनी केईडीएल को राजस्थान प्रसारण निगम लिमिटेड ने लंबी जद्दोजहद के बाद खाली करवा दिया है. जानकारी के अनुसार जीएसएस में सुरक्षा और भारी करंट प्रवाहित होने के चलते किसी तरह की कोई गतिविधियां संचालित नहीं होने दी जाती है.

kota news, gss campus, कोटा समाचार, जेवीवीएनएल
RVPNL ने 132 केवी GSS परिसर में चल रहा KEDL ऑफिस को करवाया खाली

By

Published : Nov 28, 2019, 11:57 AM IST

कोटा. जिले में जेवीवीएनएल की फ्रेंचाइजी कंपनी कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिसटीब्यूशन लिमिटेड (केईडीएल) ने महावीर नगर स्थित राजस्थान प्रसारण निगम लिमिटेड के 132 केवी जीएसएस पर ऑफिस संचालित किया हुआ था. जिसे प्रसारण निगम के अधिकारियों ने लंबी जद्दोजहद के बाद खाली करवा दिया है. बताया जा रहा है कि जीएसएस में सुरक्षा और भारी करंट प्रवाहित होने के चलते किसी तरह की कोई गतिविधियां संचालित नहीं होने दी जाती है.

जानकारी के अनुसार आरवीपीएनएल का 132 केवी जीएसएस महावीर नगर में स्थित है, जहां पर जेवीवीएनएल के समय से ही यहां पर कार्यालय संचालित होता था. जिसे फ्रेंचाइजी कंपनी केईडीएल ने अपने कब्जे में ले लिया.

RVPNL ने 132 केवी GSS परिसर में चल रहा KEDL ऑफिस को करवाया खाली

बताया जा रहा है कि यहां पर विद्युत बिल जमा करने से लेकर नए कनेक्शन और हर शिकायत के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग रोज आते थे. वहीं प्रसारण निगम के अधिकारियों ने इस ऑफिस को खाली करने के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया था, क्योंकि सुरक्षा के लिहाज से जीएसएस परिसर में सामान्य व्यक्तियों की एंट्री प्रतिबंधित रहती है, ताकि वहां किसी भी तरह का कोई हादसा न हो.

यह भी पढ़ें- कोटा: 24 साल पहले पेट्रोल पंप पर हुई 70 हजार की डकैती का आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार अफसरों की लापरवाही और उदासीनता की वजह से करीब 3 साल तक केईडीएल कंपनी का ऑफिस चलता रहा. पिछले दिनों सहायक अभियंता बिंदिया वर्मा ने इस पर ऑब्जेक्शन करते हुए इसे केईडीएल कंपनी से खाली करवाने की प्रक्रिया शुरू की. उच्चाधिकारियों को कई बार शिकायत की गई और उनके निर्देश पर केईडीएल को खाली करने के लिए भी कहा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details