राजस्थान

rajasthan

कोटा ग्रामीण पुलिस डीएसटी कार्रवाई में रही पांचवे नंबर पर, शहर पुलिस 35वें स्थान पर रही

By

Published : Jan 29, 2021, 7:53 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 10:11 PM IST

जिला विशेष टीम की कार्रवाई को लेकर एटीएस और एसओजी ने रैंकिंग जारी की है. जिसमें जिला ग्रामीण पुलिस पांचवें नंबर पर रही है. इसके अलावा जो शहर पुलिस है वो 35वें नंबर पर है. इस पर डीएसटी टीम के प्रभारी राम लक्ष्मण गुर्जर और उनके अधीनस्थ कार्य करने वाले 11 पुलिस कार्मिकों को ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने प्रशस्ति पत्र सौंपे हैं.

कोटा की ताजा हिंदी खबरें, Kota Rural Police कोटा की ताजा हिंदी खबरें, Kota Rural Police
जारी हुई रैंकिंग में कोटा ग्रामीण पुलिस 5वें और शहर पुलिस 35वें स्थान पर रही

कोटा.जिला ग्रामीण पुलिस प्रदेश में डीजीपी स्तर पर होने वाली रैंकिंग में अक्सर अव्वल रहती है. साथ ही प्रदेश में कई बार कोटा ग्रामीण पुलिस पहले स्थान पर भी जगह बनाई है, लेकिन इस बार जिला विशेष टीम की कार्रवाई को लेकर एटीएस और एसओजी ने रैंकिंग जारी की है. जिसमें जिला ग्रामीण पुलिस पांचवें नंबर पर रही है. इसके अलावा कोटा शहर पुलिस 35वें नंबर पर है.

इसी मामले में कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने शुक्रवार को डीएसटी टीम को सम्मानित किया. साथ ही डीएसटी टीम के प्रभारी राम लक्ष्मण गुर्जर और उनके अधीनस्थ कार्य करने वाले 11 पुलिस कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र सौंपे हैं.

जारी हुई रैंकिंग में कोटा ग्रामीण पुलिस 5वें और शहर पुलिस 35वें स्थान पर रही

कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी का कहना है कि इस बार वो पांचवें नंबर पर आए हैं, लेकिन आगे इस रैंकिंग में और सुधार किया जाएगा. एसपी चौधरी ने बताया कि हाड़ौती संभाग का सबसे बड़ा सट्टा हमने पकड़ा था. जिसमें 13 लाख रुपए भी बरामद किए थे. इसके अलावा इस मामले में दूसरे जिलों से भी लोग सट्टा खेलने आए हुए थे. वहीं टोंक पुलिस का एक कॉन्स्टेबल भी इस मामले में पकड़ में आया था. उसके अलावा अयाना थाने में पति ने पत्नी की हत्या कर दी थी, वह मामले में भी कोई क्लू नहीं था, लेकिन पूरे मामले को खोला गया है. साथ ही कई महत्वपूर्ण केस पर वर्कआउट किए गए हैं.

हाल ही में एक 5 हजार का इनामी स्टैंडिंग वारंटी को पकड़ा है, जो कि डकैती लूट के मामले में फरार था. साथ ही इटावा एरिया में डकैती, लूट और पुलिस पर हुए हमले के मामले में भी अच्छी कार्रवाई पुलिस ने की थी. जिसमें झालावाड़ जिले की कंजर गैंग को पकड़ा गया था. इसके साथ ही 219 किलोग्राम डोडा चूरा भी पकड़ा था. साथ ही पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाते हुए मुख्य गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया था. वहीं 315 पेटी अवैध शराब भी बरामद की थी.

सम्मानित होने वाले पुलिस कार्मिकों में पुलिस निरीक्षक राम लक्ष्मण गुर्जर, हेड कांस्टेबल भजनलाल, कॉन्स्टेबल चंद्रशेखर, विपुल चौधरी, भूपेंद्र कुमार, शाकिब पठान, नरेंद्र नागर, मोहम्मद शरीफ, योगेश गोचर, धीमाराम और मानाराम शामिल है. सिटी पुलिस की डीएसटी की 6 महीने में की महज तीन कार्रवाईसंगठित अपराधों के खिलाफ कार्रवाई में जिले की विशेष टीम काम करती है. ऐसे में कोटा ग्रामीण पुलिस ने बीते 6 महीने यानी कि 6 जुलाई 2020 से 10 जनवरी 2021 के बीच कोटा शहर पुलिस ने तीन ही कार्रवाई की है जबकि ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई 49 हुई है.

पढ़ें-असलम शेर खान चिंटू की तरह अन्य बदमाशों की संपत्ति पर भी होगी कार्रवाई, भगौड़े अपराधियों की बनेगी सूची: आईजी कोटा

सिटी पुलिस ने 6 महीने में की महज तीन कार्रवाई

प्रदेश के 41 पुलिस जिलों में संगठित अपराधों के खिलाफ कार्रवाई में जिले की विशेष टीम काम करती है. ऐसे में कोटा शहर पुलिस ने बीते 6 महीने यानी कि 6 जुलाई 2020 से 10 जनवरी 2021 के बीच तीन ही कार्रवाई की है जबकि ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई 49 हुई है. इसी तरह से प्रथम स्थान पर रही टोंक जिला पुलिस ने 324 कार्रवाई इन 6 महीनों में की है. वहीं सबसे खराब रिकॉर्ड जोधपुर ईस्ट और अजमेर का रहा है. जहां पर एक भी कार्रवाई डीएसटी टीम ने नहीं की.

Last Updated : Jan 29, 2021, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details