राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः जिले वासियों ने फिल्म मर्दानी-2 के निर्माता-निर्देशक को भेजा नोटिस - kota news

कोटा में पिछले दिनों फिल्म मर्दानी-2 की शूटिंग की गई. जिसके बाद कोटा के लोगों ने फिल्म की पृष्टभूमी को लेकर सवाल उठाएं हैं. मंगलवार को शहर निवासी एक व्यक्ति ने एडवोकेट के जरिए फिल्म के निर्माता निर्देशक को नोटिस भेजा है. साथ ही इस मामले में वह जल्द ही राजस्थान हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे.

मर्दानी-2 खबर, Mardaani-2 news
कोटावासियों ने मर्दानी-2 के निर्माता-निर्देशक को भेजा नोटिस

By

Published : Nov 26, 2019, 10:32 PM IST

कोटा. मर्दानी- 2 मूवी को लेकर शहर में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. यहां के लोगों का कहना है कि फिल्म कोटा की पृष्ठभूमि पर तैयार की गई है और फिल्म में कोटा की ही छवि को खराब करने का प्रयास किया गया है. उनका कहना है कि फिल्म में शिक्षा नगरी कोटा को रेप सिटी बनाने का प्रयास किया गया है. इसको लेकर एक शख्स ने एडवोकेट के जरिए फिल्म के निर्माता निर्देशक को नोटिस भेजा है. साथ ही इस मामले में वह जल्द ही राजस्थान हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे.

कोटावासियों ने मर्दानी-2 के निर्माता-निर्देशक को भेजा नोटिस

ऐसे में कोटा नगर निगम के पूर्व पार्षद और भाजपा नेता गोपालराम मंडा ने फिल्म से कोटा का नाम हटवाने के लिए बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी, यशराज फिल्म के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा, फिल्म के डायरेक्टर गोपी और यशराज फिल्म प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस भेजा है. यह नोटिस जयपुर के अधिवक्ता अश्विनी गर्ग ने भेजा है. इस नोटिस के बाद अधिवक्ता गर्ग जयपुर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर करेंगे.

पढ़ें: संविधान दिवस: अलवर में विद्यार्थियों ने निकाली प्रभात फेरी, न्यायिक मजिस्ट्रेट ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

वहीं मंडा ने कहा कि फिल्म की शूटिंग में कोटा की जनता, पुलिस और अन्य संस्थाओं ने सहयोग किया था, लेकिन जिस तरह से इस फिल्म का ट्रेलर आया है, उसमें शहर की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है. इससे वह और अन्य शहर निवासी आहत हैं. इसी को लेकर उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को इस संबंध में ज्ञापन दिया था. जिसके बाद यशराज फिल्म प्राइवेट लिमिटेड ने फिल्म को सत्य घटनाओं पर आधारित बताना बंद कर दिया है, लेकिन वह फिल्म से कोटा का नाम नहीं हटा रहे हैं. हमारी मांग है कि फिल्म से कोटा का नाम हटाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details