राजस्थान

rajasthan

By

Published : May 22, 2021, 2:02 AM IST

ETV Bharat / city

कोटा में तेज हवाओं के साथ 13.8 एमएम हुई बारिश, भामाशाह मंडी में भीगा लहसुन

कोटा में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई. मौसम विभाग के अनुसार 13.8 एमएम बारिश हुई है. वहीं इस दौरान भामाशाह मंडी में लहसुन भीग गया, जिससे किसान और व्यापारियों को लोखों रुपए का नुकसान हुआ है.

Kota news, rain with strong winds
भामाशाह मंडी में भीगा लहसुन

कोटा.जिले में तौकते तूफान के असर के बाद आज शाम चार बजे अचानक मौसम बदला. तेज हवाओं के बौछार शुरू हुई और तूफानी हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. हवाएं इतनी तेज थी कि लोगों के टीन टप्पर उड़ गए. बारिश के वेग से सड़कों पर पानी बह निकला. इस दौरान भामाशाह मंडी में भी लहसुन की तुलाई चल रही थी, जिससे लहसुन भी भीग गया. मौसम विभाग के अनुसार 13.8 एमएम बारिश हुई है.

कोटा में तेज हवाओं के साथ 13.8 एमएम हुई बारिश

यह भी पढ़ें-कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों की जानकारी राजस्थान सरकार से ली जा रही है: संगीता बेनीवाल

कई जगह गिरे ओले

मौसम में हवा और बारिश के साथ चने के बराबर के ओले भी गिरे हैं. करीब आधा घंटे तक चली तेज हवाओं और बारिश के साथ-साथ ओलो की भी बौछार हुई, जोकि घरों के अंदर तक घुस गए.

भामाशाह मंडी में भीगा लहसुन

भामाशाह मंडी में शाम को लहसुन की बोली लग रही थी. इसी बीच अचानक हुए मौसम परिवर्तन से किसानों और व्यापारियों को अपने जींस बचाने के लिए समय भी नहीं मिला. अचानक हुई तेज हवाओं के साथ बारिश में जिंस भीगा गया, जिससे किसानों और व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details