कोटा. शहर रेंज के डीआईजी रविदत्त गौड़ ने गुरुवार को तबादला सूची जारी करते हुए 21 पुलिस निरीक्षकों को बदल दिया है. इनमें से 14 पुलिस निरीक्षकों का तबादला पदोन्नति के चलते हुआ है. अन्य सात पुलिस निरीक्षकों का जिला कोटा रेंज डीआईजी ने बदल दिया है.
पुलिस निरीक्षकों का तबादला डीआईजी रविदत्त गौड़ के ओर से पुलिस निरीक्षकों का जिला बदल देने से अब कई जिलों में थानाधिकारी बदल जाएंगे. इस सूची में सात पुलिस निरीक्षक जो कि दूसरी रेंज सहित स्थानांतरित होकर कोटा रेंज में आए थे, उन्हें भी जिला आवंटित किया गया है. इस सूची के बाद अब हाड़ौती के पांचो पुलिस जिलों में पुलिस अधीक्षक निरीक्षकों के पदस्थापन की सूची जारी करेंगे.
पढ़ेंःभूमि अधिग्रहण किए बिना शुरू नहीं होंगे सीवरेज के नए प्रोजेक्ट्स- शांति धारीवाल
इसके अलावा हाल ही में बारां से कोटा शहर में स्थानांतरित की गई पुलिस निरीक्षक यशोराज मीणा के तबादले में संशोधन किया गया है. कोटा रेंज डीआईजी रविदत्त गौड़ ने यशोराज का तबादला बारां से कोटा ग्रामीण कर दिया है.
इन अधिकारियों का पदोन्नति पर किया है तबादला-
- रामेश्वर दयाल को करौली से बारां
- लच्छीराम को डूंगरपुर से बारां
- हंसराज को कोटा शहर से कोटा शहर
- शंभू सिंह को अजमेर से कोटा शहर
- विवेक सोनी को बारां से कोटा शहर
- रामेश्वर प्रसाद को बारां से कोटा शहर
- लव कुमार को पीटीएस झालावाड़ से बूंदी
- राम लक्ष्मण गुर्जर को कोटा ग्रामीण से कोटा ग्रामीण
- लक्ष्मण डांगी को डूंगरपुर से बारां
- जितेंद्र सिंह शेखावत को झालावाड़ से झालावाड़
- मुकेश कुमार को कोटा शहर से बूंदी
- महावीर प्रसाद को भीलवाड़ा से कोटा शहर
- हरलाल मीणा को नागौर से बारां
- रामलाल मीणा को बारां से बूंदी.
इनको किया है स्थानांतरित-
- अमर सिंह चारण को पाली से कोटा ग्रामीण
- अंजना नोगिया को कोटा ग्रामीण से कोटा शहर
- हरीश भारती को कोटा शहर से कोटा ग्रामीण
- अनीस अहमद को कोटा शहर से बारां
- अभिषेक पारीक को बूंदी से कोटा शहर
- रामभरोसी मीणा को बारां से बूंदी
- कुसुमलता मीणा को कोटा शहर से बारां