कोटा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पद पर राखी गौतम के नियुक्त होने पर समर्थकों और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में रविवार को गजब का उत्साह देखने को मिला. कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के तलवंडी इलाके स्थित जाट छात्रावास परिसर में पीसीसी सचिव व कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विधायक प्रत्याशी रही राखी गौतम का भव्य स्वागत व सम्मान समर्थकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से किया गया. बड़ी संख्या में राखी गौतम के इस सम्मान समारोह में उनके समर्थक और पार्टी के कार्यकर्ता शरीक हुए.
राखी गौतम का मंच पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया. राखी समर्थकों कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखकर उत्साह से लबरेज नजर आई. इस मौके पर उन्होंने अपनी युवा टीम के लिए कहा कि पार्टी के युवा कार्यकर्ता संगठन की सबसे बड़ी मजबूती है. इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए राखी गौतम ने कहा कि युवाओं का भविष्य कांग्रेस पार्टी में है. साथी आज बतौर झालावाड़ नगर निकाय चुनाव प्रभारी के रूप में आज आए नगर निकाय चुनाव परिणाम को लेकर राखी गौतम ने कहा कि झालावाड़ जिले की झालावाड़ नगर परिषद सहित सभी नगर पालिकाओं में बोर्ड बनाने में कामयाब होगी.