राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : कांग्रेस की प्रदेश सचिव बनने पर राखी गौतम का सम्मान, कांग्रेसियों व युवा पार्षदों ने दी बधाई - Jat hostel supporters honoured rakhi gautam

कोटा में कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव पद पर राखी गौतम को नियुक्त होने पर रविवार को दक्षिण विधानसभा स्थित जाट छात्रावास में समर्थकों ओर कार्यकर्ताओं ने उनका सम्मान किया. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि झालावाड़ निकाय चुनावों के परिणाम आ गए हैं. वहां कांग्रेस का बोर्ड बनना तय है.

Rakhi Gautam was honored by the supporters, कोटा की खबर
प्रदेश सचिव राखी गौतम का स्वागत

By

Published : Jan 31, 2021, 9:14 PM IST

कोटा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पद पर राखी गौतम के नियुक्त होने पर समर्थकों और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में रविवार को गजब का उत्साह देखने को मिला. कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के तलवंडी इलाके स्थित जाट छात्रावास परिसर में पीसीसी सचिव व कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विधायक प्रत्याशी रही राखी गौतम का भव्य स्वागत व सम्मान समर्थकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से किया गया. बड़ी संख्या में राखी गौतम के इस सम्मान समारोह में उनके समर्थक और पार्टी के कार्यकर्ता शरीक हुए.

प्रदेश सचिव राखी गौतम का स्वागत

राखी गौतम का मंच पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया. राखी समर्थकों कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखकर उत्साह से लबरेज नजर आई. इस मौके पर उन्होंने अपनी युवा टीम के लिए कहा कि पार्टी के युवा कार्यकर्ता संगठन की सबसे बड़ी मजबूती है. इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए राखी गौतम ने कहा कि युवाओं का भविष्य कांग्रेस पार्टी में है. साथी आज बतौर झालावाड़ नगर निकाय चुनाव प्रभारी के रूप में आज आए नगर निकाय चुनाव परिणाम को लेकर राखी गौतम ने कहा कि झालावाड़ जिले की झालावाड़ नगर परिषद सहित सभी नगर पालिकाओं में बोर्ड बनाने में कामयाब होगी.

पढ़ें:उपचुनाव राजस्थान : प्रदेश की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर पड़ेगा निकाय चुनाव परिणाम का असर..पढ़ें पूरी रिपोर्ट

पार्षद व आयोजककर्ता अनुराग गौतम ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आज कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव नियुक्त होने पर उनका सम्मान करना चाहते थे लेकिन कोरोना काल में आयोजन नहीं कर पा रहे थे. जब सभी अनलॉक हो गया है तो आज प्रदेश सचिव राखी गौतम का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में कोटा दक्षिण से कांग्रेस के पार्षद ओर कांग्रेस के पदाधिकारी ओर सेकड़ो की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details