राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में बारिश ने तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड, अब तक 1384.8 एमएम बारिश दर्ज - कोटा में बारिश का रिकॉर्ड

कोटा में बारिश ने पिछले 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गुरुवार सुबह 8:30 बजे से शुक्रवार रात 8:30 बजे तक 130.2 एमएम बारिश हो चुकी है. वहीं अधिकतम पारे में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी भारी बारिश का अनुमान है. अब तक कुल 1384.8 एमएम बारिश हो चुकी है.

kota news, 1384.8 mm rain, कोटा न्यूज, 40 साल का रिकॉर्ड

By

Published : Sep 14, 2019, 12:05 PM IST

कोटा. जिले में बारिश ने पिछले 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गुरुवार सुबह 8:30 बजे से शुक्रवार रात 8:30 बजे तक 130.2 एमएम बारिश हो चुकी है. वहीं अधिकतम पारे में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी भारी बारिश का अनुमान है. अब तक कुल 1384.8 एमएम बारिश हो चुकी है. बता दें कि शुक्रवार सुबह 8:30 बजे से रात 8:30 बजे तक 44.8 एमएम बारिश हो चुकी है. शाम 5:30 बजे से 8:30 बजे तक 3 घंटे में ही 40.2 एमएम बारिश हुई हैं.

कोटा में बारिश ने तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड

राजस्थान और मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश अब आफत बन गई है. इसके चलते चंबल के सारे बांध खुल गए हैं. बांधों से पानी की निकासी के चलते कोटा के 12 से अधिक कॉलोनियों में जलभराव हो गया है. शुक्रवार देर रात टिपटा साईं मंदिर तक पानी पहुंच गया और अचानक पानी भर गया पानी से बचने के लिए लोगों को घरों की छतों ही रहना पड़ा.

यह भी पढ़ें- राजनीति का अखाड़ा बना RCA चुनावः जोशी और डूडी ने अलग-अलग तारीखों का किया ऐलान

रेस्क्यू टीम ने नाव से लोगों को निकाला

चंबल के सबसे बड़े बांध गांधी सागर से इस सीजन में सबसे अधिक 4.60 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसके कारण कोटा बैराज के 30-30 फीट गेट खोल कर 5. 17 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. इससे चंबल किनारे की बस्तियों में बाढ़ आ गई है. कोटा में करीब एक दर्जन बस्तियों में बाढ़ का पानी घुस गया. जिसके बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और प्रशासन ने लोगों के लिए कई अस्थाई आश्रय स्थल भी बनाएं.

यह भी पढ़ें-जयपुर में हुई राहत की बारिश, 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

1980 के बाद नहीं हुई इतनी बारिश

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कोटा में बारिश का 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग में 1980 में बारिश का रिकॉर्ड है. इस साल अब तक 1384.8 एमएम बारिश हो चुकी है. इससे पहले बारिश का रिकॉर्ड 1124.4 एमएम था जो 2016 में हुई थी. बता दें कि 2017 में 425 एमएम बारिश हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details