कोटा. जिले में बारिश ने पिछले 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गुरुवार सुबह 8:30 बजे से शुक्रवार रात 8:30 बजे तक 130.2 एमएम बारिश हो चुकी है. वहीं अधिकतम पारे में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी भारी बारिश का अनुमान है. अब तक कुल 1384.8 एमएम बारिश हो चुकी है. बता दें कि शुक्रवार सुबह 8:30 बजे से रात 8:30 बजे तक 44.8 एमएम बारिश हो चुकी है. शाम 5:30 बजे से 8:30 बजे तक 3 घंटे में ही 40.2 एमएम बारिश हुई हैं.
राजस्थान और मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश अब आफत बन गई है. इसके चलते चंबल के सारे बांध खुल गए हैं. बांधों से पानी की निकासी के चलते कोटा के 12 से अधिक कॉलोनियों में जलभराव हो गया है. शुक्रवार देर रात टिपटा साईं मंदिर तक पानी पहुंच गया और अचानक पानी भर गया पानी से बचने के लिए लोगों को घरों की छतों ही रहना पड़ा.
यह भी पढ़ें- राजनीति का अखाड़ा बना RCA चुनावः जोशी और डूडी ने अलग-अलग तारीखों का किया ऐलान
रेस्क्यू टीम ने नाव से लोगों को निकाला