कोटा.सार्वजनिक निर्माण विभाग केंद्र सरकार से जारी बजट की मदद से कोटा और बारां जिले की सीमा पर परवन नदी पर एक उच्च स्तरीय पुल निर्माण करवाएगा. इसके लिए सेंट्रल रोड एंड इंफ्रा फंड के जरिए सैद्धांतिक सहमति मिल गई है. हालांकि वित्तीय स्वीकृति के लिए 26 करोड़ 24 लाख रुपये की स्वीकृति जारी होनी है. इसके पहले 15 लाख रुपये राज्य सरकार ने जारी कर दिए हैं, जिनके जरिए टेंडर लगाकर डीपीआर बनवाई जा रही है. इसमें ब्रिज से संबंधित पूरी जानकारी होगी.
परवन नदी पर कोटा जिले के सांगोद में इस उच्च स्तरीय पुल के निर्माण की मांग लंबे समय से थी. फिलहाल दायीं मुख्य नहर के सहारे वायाडक्ट सर्विस रोड 3 मीटर चौड़ाई में है. यहां से भारी वाहनों का आवागमन नहीं हो पाता है. बारिश के समय तो हालात और भी विकट हो जाते हैं. यहां से गुजरना मुश्किल होता है. ऐसे में बारां जिले के अंता, पलायथा और सांगोद विधानसभा एरिया के सैकड़ों गांवों का संपर्क कट जाता है.
करीब 400 मीटर लंबा होगा पुल...