कोटा.शहर की गुमानपुरा थाना पुलिस ने बैंक में पैसे जमा कराने आए व्यक्ति को चकमा देकर उसकी राशि चुरा लेने वाली गैंग का खुलासा किया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. गैंग चंद मिनटों में ही बैंक में पैसा जमा कराने आए लोगों की आंखों में धूल झोंक कर उनके लाखों रुपए चुरा कर फरार हो जाती थी. गैंग के मंगल बावरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उसका भाई और मुख्य सरगना रामा बावरी अभी फरार है.
3-4 मिनट में दिया वारदात को अंजाम
एसएचओ लखन लाल मीणा ने बताया कि 1 जनवरी 2022 को साबरमती कॉलोनी निवासी बद्री प्रसाद गौतम झालावाड़ रोड कोटडी स्थित HDFC बैंक की ब्रांच में पैसा जमा करवाने पहुंचा था. जब वह पैसा जमा करवाने के लिए स्लिप भर रहा था, तो उसने वहां लगी हुई बेंच पर अपना पैसे से रखा हुआ बैग रख दिया. इस जौरान राशि को चकमा देकर अज्ञात व्यक्ति चुरा (Money Stealing Gang In Kota) कर ले गया. जब इस मामले में CCTV फुटेज खंगाले गए, तो सामने आया कि एक व्यक्ति जो पहले से ही बैंक में मौजूद था. उसने महज 3 से 4 मिनट में बैग की चेन खोल कर पैसे निकाल लिए और वापस चेन लगाकर अपने दूसरे साथी के साथ बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें -चोरों ने उड़ाया सोने से बना और हीरे से जड़ा आईफोन, स्टेटस देख घर पहुंची पुलिस