राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Kota Police Action: बैंक में लोगों का चकमा देकर लाखों रुपए चुराने वाली गैंग का खुलासा, 1 आरोपी गिरफ्तार - Kota Latest News

कोटा की गुमानपुरा थाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी (Kota Police Action) लगी है. बैंक में पैसा जमा कराने आने वाले लोगों की आंखों में धूल झोंक कर रुपए चुराने वाली गैंग (Kota Police Revealed Bank theft gang) का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. गैंग का मुख्य सरगना रामा बावरी अभी भी फरार चल रहा है.

Kota Police Revealed Bank theft gang
बैंक में लोगों का चकमा देकर लाखों रुपए चुराने वाली गैंग का खुलासा

By

Published : Jan 21, 2022, 3:19 PM IST

कोटा.शहर की गुमानपुरा थाना पुलिस ने बैंक में पैसे जमा कराने आए व्यक्ति को चकमा देकर उसकी राशि चुरा लेने वाली गैंग का खुलासा किया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. गैंग चंद मिनटों में ही बैंक में पैसा जमा कराने आए लोगों की आंखों में धूल झोंक कर उनके लाखों रुपए चुरा कर फरार हो जाती थी. गैंग के मंगल बावरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उसका भाई और मुख्य सरगना रामा बावरी अभी फरार है.

3-4 मिनट में दिया वारदात को अंजाम

एसएचओ लखन लाल मीणा ने बताया कि 1 जनवरी 2022 को साबरमती कॉलोनी निवासी बद्री प्रसाद गौतम झालावाड़ रोड कोटडी स्थित HDFC बैंक की ब्रांच में पैसा जमा करवाने पहुंचा था. जब वह पैसा जमा करवाने के लिए स्लिप भर रहा था, तो उसने वहां लगी हुई बेंच पर अपना पैसे से रखा हुआ बैग रख दिया. इस जौरान राशि को चकमा देकर अज्ञात व्यक्ति चुरा (Money Stealing Gang In Kota) कर ले गया. जब इस मामले में CCTV फुटेज खंगाले गए, तो सामने आया कि एक व्यक्ति जो पहले से ही बैंक में मौजूद था. उसने महज 3 से 4 मिनट में बैग की चेन खोल कर पैसे निकाल लिए और वापस चेन लगाकर अपने दूसरे साथी के साथ बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें -चोरों ने उड़ाया सोने से बना और हीरे से जड़ा आईफोन, स्टेटस देख घर पहुंची पुलिस

मुखबिर की सूचना से हुई गिरफ्तारी

इसके बाद पुलिस ने बाइक के नंबर के जरिए अपराधी की पड़ताल की. जिसकी पहचान सवाई माधोपुर निवासी मंगल बावरी के रूप में हुई. ऐसे में पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए सवाई माधोपुर में दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला. बाद में उसे कोटा के बालिता इलाके में मुखबिर की सूचना से गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें - Dholpur Police Action: चोरी और लूट का आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ साल से चल रहा था फरार

पुछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार लिया. पुलिस ने उसके पास से वारदात में प्रयुक्त की गई बाइक और दो लाख 20 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी के भाई रामा बावरी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है. आरोपी मंगल का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है, उसके खिलाफ एक्साइज आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में पांच मुकदमे दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details