राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महाराष्ट्र के विधायकों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी से एजेंसियां कर रही पूछताछ - कोटा पुलिस न्यूज

महाराष्ट्र के विधायकों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी से कोटा पुलिस पूछताछ कर रही है. इस मामले में कोटा शहर एसपी ने बयान जारी कर कहा है कि आरोपी ने ब्लास्ट की धमकी क्यों दी, इस बारे में कुछ भी कहना संभव नहीं है. वहीं आरोपी के खिलाफ मुंबई और बेंगलुरू में मामला दर्ज हो गया है.

Threatening to Kill MLAs, Maharashtra MLAs Threatened
महाराष्ट्र के विधायकों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी से कोटा पुलिस कर रही पूछताछ

By

Published : Sep 29, 2020, 8:32 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 5:08 AM IST

कोटा. शहर के स्टेशन इलाके के एक होटल से कल देर रात महाराष्ट्र के विधायकों को बंगले सहित बम से उड़ाने और कर्नाटक में टाटा कंसलटेंसी सर्विस में भी ब्लास्ट की धमकी देने वाले आरोपी को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पीयूष पुरोहित से सभी इंटेलिजेंस एजेंसी या एक साथ बैठाकर पूछताछ कर रही है. साथ ही उसके धमकी भरे फोन में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में पड़ताल की जा रही है.

महाराष्ट्र के विधायकों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी से कोटा पुलिस कर रही पूछताछ

कोटा शहर एसपी ने इस मामले में बयान जारी किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि आरोपी ने ब्लास्ट की धमकी क्यों दी, इस बारे में भी कुछ भी कहना संभव नहीं है. हालांकि उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुंबई के मरीन ड्राइव और कर्नाटक के बेंगलुरु शहर के भारतीय नगर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी ने फोन पर 2 घंटे में बम से उड़ाने की धमकी दी थी. हालांकि पुलिस का कहना है कि वह बीते 4 दिनों से यहां रुका हुआ था और ट्रेन से ही उसके आने के सबूत मिल रहे हैं.

पढ़ें-राजस्थान : विधायकों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक कोटा में मिला, मुंबई और कर्नाटक में फैल गई थी सनसनी

पुलिस ने बताया कि युवक मुंबई में ही काम करता था, लेकिन बीते कुछ दिनों से उसकी नौकरी चली गई. वहीं पीयूष पुरोहित राजस्थान के सीकर जिले के नेछवा थाना इलाके के जूलियासर गांव निवासी है. ऐसे में वहां भी उसका रिकॉर्ड दिखाया गया है. इस तरह का पहले कोई मामला उसके खिलाफ नहीं मिला है, लेकिन उसके परिजनों से भी पूछताछ और उनकी जांच की जाएगी. मुंबई पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने भी आ रही है. ऐसे में मुंबई पुलिस को इस आरोपी को सौंप दिया जाएगा. हालांकि पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ से यह लग रहा है आरोपी ने बेरोजगारी के चलते ही इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.

बता दें कि कर्नाटक और मुंबई में बम से उड़ाने का फोन मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी और वहां की पूरी इंटेलिजेंस एजेंसी या सतर्क हो गई. इसके बाद जिन नंबरों से कॉल आया था, उनकी लोकेशन खंगाली गई, जो कोटा में मिली. ऐसे में कोटा पुलिस को इनपुट दिया गया और कोटा पुलिस ने युवक को देर रात 2:30 बजे ही स्टेशन के बाहर स्थित एक होटल से हिरासत में ले लिया था.

Last Updated : Sep 30, 2020, 5:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details