राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा पुलिस ने 30 मालिकों को दिए चोरी या गुम हुए महंगे मोबाइल

उद्योगनगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक साथ 32 मोबाइल बरामद किए हैं. जिन्हें उनके मालिकों को सौंपा गया है. इन मोबाइलों में 26 एंड्राइड और 6 कीपैड फोन शामिल हैं. मोबाइल मिलने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी नजर आई.

26 android phone recovered, Kota police recovered phones
कोटा पुलिस ने दिए गुम या चोरी हुए फोन

By

Published : Aug 19, 2020, 9:53 PM IST

कोटा. शहर में मोबाइल चोरी होने के मामले लगातार सामने आते रहते हैं. ऐसे में उद्योग नगर थाना पुलिस ने अब कार्रवाई करते हुए एक साथ 32 मोबाइल बरामद किए हैं. जिन्हें उनके मालिकों को बुधवार को सौंपा गया है. इन मोबाइलों में 26 एंड्राइड फोन हैं और 6 कीपैड मोबाइल हैं. जिनको आईएमइआई नंबर से तलाश किया गया है. इन मोबाइलों को वापस मिलने के बाद उनके मालिकों के चेहरे पर खुशी नजर आई.

पुलिस ने दिए गुम या चोरी हुए फोन

इसके लिए बाकायदा कोटा शहर के उद्योग नगर थाना पुलिस में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें खुद शहर एसपी गौरव यादव मौजूद रहे. उन्होंने मोबाइल मालिकों को उनके मोबाइल सौंपे. एसपी गौरव यादव ने कहा कि यह मोबाइल या तो खो गए थे या फिर चोरी हो गए थे. ऐसे में इन मोबाइलों को ट्रेस कर उनके मालिकों तक पहुंचाया गया है. जिनकी कीमत 3 लाख रुपए है.

पढ़ें-SPECIAL: ये अंधा कानून है... हत्या के गवाह को झूठे मामले में फंसाकर दबंगों ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे

इसमें इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि यह मोबाइल कहीं चोरी तो नहीं हुए थे. जिन लोगों ने चुराए हैं, वह आपराधिक वारदातों में शामिल है, तो उन पर भी नजर बनाए हुए हैं. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर प्रवीण जैन, पुलिस उप अधीक्षक चतुर्थ राजेश मेश्राम और उद्योग नगर थानाधिकारी परमेंद्र रावत मौजूद थे.

एक से डेढ़ साल पहले चोरी हुए थे मोबाइल...

इस कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों का कहना है कि उनके मोबाइल चोरी हो गए थे. कुछ ने बताया कि उनके मोबाइल कहीं गिर गए थे. इसके बाद उन्हें नहीं मिल रहे थे. इन मोबाइलों में 1 महीने पहले गायब हुए मोबाइल के साथ डेढ़ साल पहले तक के मोबाइल शामिल हैं. अधिकांश लोगों का यह कहना था कि उन्हें उम्मीद नहीं है कि उनका मोबाइल अब वापस मिलेगा. वहीं, कुछ ने कहा कि काफी लंबे समय बाद उन्हें मोबाइल वापस मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details