कोटा. सुकेत की रहने वाली नाबालिग को झालावाड़ ले जाकर कई लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया था. इस मामले के सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था और राजस्थान सरकार की भी जमकर किरकिरी हुई थी. हालांकि कोटा ग्रामीण पुलिस ने इसमें कार्रवाई करते हुए 31 आरोपियों पर कार्रवाई की थी. जिनमें चार नाबालिक हैं. जिन्हें निरुद्ध कर बाल सम्प्रेषण गृह भेजा था.
वहीं 27 को गिरफ्तार किया गया था. सभी आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में हैं. जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. इस मामले में कोटा ग्रामीण पुलिस ने शुक्रवार को पॉक्सो न्यायालय में चालान पेश कर दिया. यह चालान घटना के दो माह के भीतर पेश किया गया है. मामले पर जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया की कुल 1750 पन्नों में जुर्म की दास्तां दर्ज की गई है. जिसे लेकर पुलिस उप अधीक्षक नेत्रपाल सिंह और सुकेत एसएचओ रामपाल शर्मा आज पॉक्सो कोर्ट पहुंचे और चालान पेश किया. इस दौरान विशिष्ट लोक अभियोजन प्रेम नारायण नामदेव भी मौजूद थे.