रामगंजमंडी (कोटा).जिले के रामगंजमंडी की कृष्णा कॉलोनी में पुलिस ने शनिवार को दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है. रामगंजमण्डी थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में नजर आई 15 साल की नाबालिग को निरुद्ध कर (Kota Police detain minor girl) चोरी हुई आभूषण को भी जब्त किया. पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि रामगंजमण्डी की कृष्णा कॉलोनी में दिन के समय हुई चोरी की वारदात का मामला सामने आया था.
फरियादी दर्शन जैन ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी बाजार नम्बर 6 में मेरे मकान पर मेरी मां ऊपर के कमरे में थी, तभी नीचे में कमरे में रखी अलमारी से अज्ञात चोरों ने सोने के 50-60 ग्राम के चेन ,मंगलसूत्र और हार चोरी किए गए हैं. रामगंजमण्डी पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी किया, जिसमे घटना वाले मकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो फुटेज में एक लड़की मकान के पास संदिग्ध नजर आई, जिसका पुलिस ने सर्च ऑपरेशन जारी किया और नाबालिग को रावतभाटा से निरुद्ध किया गया.
यह भी पढ़ें- Theft case in Kota : मकान से दिनदहाड़े लाखों के आभूषण चोरी, जांच में जुटी पुलिस