कोटा.प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बड़ी तेजी से फैलती जा रही है. इसको रोकने के लिए राज्य सरकार ने दो दिन का वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया. जिसमें कोटा शहर में कोविड के बढ़ते प्रसार को रोकने हेतु पुलिस द्वारा शहर में सख्ती से पालना करवाई जा रही है.
कोटा शहर में लागू कर्फ्यू एवं कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार को नाकाबंदी के दौरान सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखने वाले कुल 389 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 38900/ रुपये जुर्माना एवं बिना मास्क घूमते हुए पाए जाने वाले कुल 69 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 34500/- रुपये जुर्माना वसूल किया.